हमारा आंगन हमारे बच्चे उत्सव का बी आर सी सिरकोनी में किया गया आयोजन
आंगनबाड़ी व शिक्षकों के संयुक्त प्रशिक्षण को बीईओ ने किया संबोधित
संकल्प सवेरा,जौनपुर। ब्लॉक संसाधन केंद्र सिरकोनी में निपुण भारत कार्यक्रम के अंतर्गत हमारा आंगन हमारे बच्चे उत्सव का आयोजन किया गया जिसमें स्कूल रेडीनेस से प्रशिक्षित अध्यापक, नोडल शिक्षक संकुल व आंगनबाड़ी कार्यकर्ताओं ने भाग लिया कार्यक्रम में नई शिक्षा नीति, प्री प्राइमरी में राज्य सरकार द्वारा किए जा रहे प्रयासो, बुनियादी शिक्षा में बच्चों को दी जा रही सुविधाएं, समुदाय अभिभावकों की सहभागिता सहित अन्य बिंदुओं पर नोडल शिक्षकों के द्वारा विस्तृत चर्चा की गई ।
कार्यक्रम को संबोधित करते हुए खंड शिक्षा अधिकारी सिरकोनी कन्हैया लाल ने कहा कि नई शिक्षा नीति व निपुण भारत अभियान हमारी भावी पीढ़ी के लिए वरदान साबित होगा कार्यक्रम को संबोधित करते हुए प्राथमिक शिक्षक संघ के जिला अध्यक्ष अरविंद शुक्ला ने कहा कि हमारा आंगन हमारे बच्चे कार्यक्रम बुनियादी शिक्षा में परिवर्तन की महत्वपूर्ण कड़ी साबित होगी । सीडीपीओ मनोज कुमार वर्मा ने आंगनबाड़ी व शिक्षकों को एक साथ सहयोग करके शिक्षा की गुणवत्ता में सुधार लाने और बच्चों को शिक्षा के साथ-साथ अच्छे संस्कार प्रदान करने की बात कही गई । कार्यक्रम में
एसआरजी डॉ अखिलेश सिंह के द्वारा पीपीटी के माध्यम से प्रतिभागियों के समक्ष कार्यक्रम पर प्रकाश डाला गया । कार्यक्रम में प्रतिभागियों के साथ एआरपी डॉ कुंवर दरोगा सिंह, पंकज यादव ,संजय सिंह, अशोक राजभर एवं सुनील कुमार सिंह ने विस्तृत रूप से चर्चा की । कार्यक्रम को नोडल शिक्षक रामकृष्ण विश्वकर्मा, पंकज यादव
,आशीष श्रीवास्तव ,अविनाश यादव, रामचंद्र पाल, श्याम बाबू पाल, गिरजा शंकर यादव, योगेश कुमार, लक्ष्मी शंकर ,नागेंद्र दुबे, राकेश कुमार पांडे ने बुनियादी साक्षरता के लक्ष्यों को प्राप्त करने विषयक चर्चा परिचर्चा की । कार्यक्रम में प्रमुख रूप से मीना देवी, अलका सिंह ,अमिता सिंह,
अनुराग सिंह, रेखा उपाध्याय, प्रमिला देवी, सुजाता चतुर्वेदी, अनुराग यादव, राजेंद्र प्रसाद यादव, कविता सोनकर ,पूनम राव, अनुराधा सिंह, आनंद ,सुमन गौतम, शैलेंद्र कुमार, शुभम यादव सहित सैकड़ों प्रतिभागियों ने प्रतिभाग किया।