संकल्प सवेरा जौनपुर प्रचार्य जवाहर नवोदय विद्यालय मड़ियाहॅू बाल कृष्णा ने अवगत कराया है कि जवाहर नवोदय विद्यालय मड़ियाहॅू जौनपुर में कक्षा 6 की प्रवेश 11 अगस्त 2021 बुधवार को प्रातः 11.00 बजे से जनपद जौनपुर में विभिन्न परीक्षा केन्द्रों पर आयोजित की जायेगी।
परीक्षा हेतु आवेदक परीक्षार्थी अपना प्रवेश पत्र navodaya.gov.in/nvs/in/Admission-JNVST/JNVST-class/ से डाउनलोड कर सकते है। किसी भी कठिनाई अथवा अन्य जानकारी के सम्बन्ध में प्राचार्य, जवाहर नवोदय विद्यालय मड़ियाहॅू के कार्यालय से सम्पर्क कर सकते है।












