बुराई को बुराई से नहीं अपितु भलाई से जीता जा सकता है – फादर पी विक्टर
सेंटजॉन्स स्कूल में निबंध प्रतियोगिता का आयोजन किया गया
संकल्प सवेरा, जौनपुर। सेंटजॉन्स स्कूल,सिद्दीकपुर,जौनपुर में कक्षा तीन से बारहवीं तक के छात्र-छात्राओं के लिए अंग्रेजी निबंध प्रतियोगिता का आयोजन किया गया।सब जूनियर वर्ग के लिए ‘धन की कमी बाधा नहीं है’ अथवा ‘विचारों की कमी बाधा है’ विषयों पर निबंध लिखना था।जूनियर वर्ग के लिए ‘कृत्रिम बुद्धिमत्ता’ या ‘आर्थिक-प्रबंधन’ विषय रहा जबकि सीनियर वर्ग के लिए ‘ राष्ट्र-निर्माण में युवाओं की भूमिका’ अथवा ‘उच्च शिक्षा बनाम कौशलार्जन’ विषय रहा। निबंध प्रतियोगिता में बच्चों ने बढ़-चढ़कर भाग लिया।प्रधानाचार्य फादर पी विक्टर ने प्रार्थना-सभा में बच्चों को सम्बोधित करते हुए प्रार्थना के शब्दों ‘ओ बुराई करें हम भलाई करें’ शब्दों पर ध्यान केंद्रित करने को कहा।फादर ने कहा कि बुराई को बुराई से नहीं अपितु भलाई से जीता जा सकता है अतः बुराई करनेवाले के प्रति भी हमारी सोच भली होनी चाहिए।निबंध-प्रतियोगिता के संदर्भ में फादर ने कहा कि निबंध-लेखन बौद्धिक विकास में सहायक होता है।इससे विचार करने और लिखने के कौशल में विकास होता है।
निबंध प्रतियोगिता में बच्चों ने बढ़-चढ़कर भाग लिया।प्रधानाचार्य फादर पी विक्टर ने प्रार्थना-सभा में बच्चों को सम्बोधित करते हुए प्रार्थना के शब्दों ‘ओ बुराई करें हम भलाई करें’ शब्दों पर ध्यान केंद्रित करने को कहा।फादर ने कहा कि बुराई को बुराई से नहीं अपितु भलाई से जीता जा सकता है अतः बुराई करनेवाले के प्रति भी हमारी सोच भली होनी चाहिए।निबंध-प्रतियोगिता के संदर्भ में फादर ने कहा कि निबंध-लेखन बौद्धिक विकास में सहायक होता है।इससे विचार करने और लिखने के कौशल में विकास होता है।
 
	    	 
                                












