सुइथाकला,जौनपुर। भाजपा विधायक बदलापुर रमेश चंद्र मिश्र ने कहा कि हर जन प्रतिनिधि को चाहिऐ कि विकास को प्राथमिकता दे।उक्त बाते शुक्रवार को थाना सरपतहां मे 40 क्षमता (10+30)पुरूष /महिला हास्टल बैरग का शिलान्यास करते हुऐ बतौर मुख्यातिथि संम्बोधित करते हुऐ कहा।उन्होने कहा कि क्षेत्र का विकास करना हमारी प्राथमिकता मे है।श्री मिश्र ने कहा कि जब से उ0 प्र0 मे योगी जी की सरकार बनी है उनके नेतृत्व मे प्रदेश मे लगातार विकास हो रहा है।उन्होने कहा कि पूर्व मे सपा की सरकारो ने जनता का लूटने का काम किया है।उन्होने कहा कि सरपतहां थाने मे बाऊड्री वाल बनने के लिऐ जनता से सहयोग मांगा और उन्होने बाऊड्री वाल के मेन गेट बनवाने के लिऐ अपने पास से धन देने को कहा।उन्होने बताया कि यह आवास लगभग एक करोड 59 लाख की लागत से बनेगा।उन्होने इसके अर्सिया गांव मे बने दस लाख की लागत से इंटर लाकिंग का लोकार्पण किया।अध्यक्षता ब्लाक प्रमुख प्रतिनिधि राकेश वर्मा ने किया ।संचालन अजीत प्रजापति व आभार प्रभारी निरीक्षक पंकज पाण्डेय ने किया।इस दौरान क्षेत्राधिकारी शाहगंज जीतेन्द्र कुमार दूबे प्रधान विजय शंकर मिश्र सुरेश पाडेय ,विनय तिवारी ,मंडल अध्यक्ष भीम सिह.ह्देश शुक्ला बाला सिह विन्द कुमार नागेश्वर शुक्ला ,साधू तिवारी संजय सिह राजेश उपाध्याय बृजेश शुक्ला सहित तमाम लोग मौजूद रहे