एक सप्ताह बाद भी नर्स को अश्लील बीडीओ भेजने वालो पर नहीं हुई कार्रवाई
पीड़िता ने दो नामजद युवको पर उत्पीड़न का लगाया है आरोप
संकल्प सवेरा गभिरन ( जौनपुर) 1 सितंबर खुटहन बाजार के अस्पताल रोड पर किराए के मकान में रहकर एक निजी चिकित्सालय में नर्स का काम करने वाली महिला के मोबाइल पर एक सप्ताह पूर्व दो युवको के द्वारा अश्लील फोटो व बीडीओ भेजे जाने के मामले में पुलिस के द्वारा कोई कार्रवाई नहीं की गई । पीड़िता का आरोप है कि आरोपितो के द्वारा उसे परेशान भी किया जा रहा है। जिससे वह नित्य शर्मसार हो रही है।
सरपतहा थाना क्षेत्र के एक गाँव निवासी महिला वर्षो पूर्व से यहां किराए के मकान में रहकर अस्पताल में नर्स का काम कर रही है। बीते 26 अगस्त को उसके मोबाइल पर दर्जनो अश्लील फोटो और बीडीओ क्लिप आया। जब उस नंबर की जांच किया तो कस्बे का ही युवक निकला।
आरोप है कि उस नंबर पर फोन करने पर वह और उसका साथी उसे अपशब्द बोले। पीड़िता ने उक्त दोनों युवको के खिलाफ उसी दिन थाने में नामजद तहरीर दिया। आरोप है कि पूरा सप्ताह बीत जाने के बाद भी पुलिस कोई कार्यवाही नहीं कर रही है। उल्टा उसपर सुलह करने का दबाव बना रही है। इस संबंध में प्रभारी निरीक्षक का कहना है कि मामले की जांच कर आरोपितो पर कड़ी कार्यवाही की जायेगी।