ईओ आस्था पाठक ने छठ पूजा के तहत घाट का किया निरीक्षण, दिया आवश्यक दिशा निर्देश
बदलापुर,संकल्प सवेरा।नगर पंचायत बदलापुर की अधिशासी अधिकारी आस्था पाठक ने छठ पूजा के तैयारियों को लेकर वार्ड भलुवाही स्थित घाट का निरीक्षण किया। घाट पर किसी प्रकार की कोई घटना न घटे इसके लिए दो कर्मचारियों को लगातार बने रहने का निर्देश दिया गया।
शुक्रवार को नगर पंचायत बदलापुर की अधिशासी अधिकारी आस्था पाठक ने नगर पंचायत के वार्ड भलुवाही स्थित छठ पूजा घाट का निरीक्षण किया।
निरीक्षण के दौरान नगर पंचायत के कई सफाई कर्मी तालाब के पास साफ- सफाई व मैलाथिलांन का छिड़काव करते हुए मिले। ईओ ने पेंटिंग कार्य को भी देखा तथा निर्देश दिया कि कोई घटना न घटे इसके लिए दो कर्मचारी लगातार मौजूद रहे। ईओ आस्था पाठक ने बताया कि छठ पूजा के लिए साफ- सफाई की समुचित व्यवस्था करवा दिया गया है।
कोई भी व्रती महिला या उनके साथ आने वाले छोटे बच्चे तालाब में डूबे उसके लिए कर्मचारियों को तैनात कर दिया गया है। सारी तैयारियां करवा दी गई है।













