पुलिस और बदमाशों के बीच मुठभेड़,अपराधी के पैर में लगी गोली
संकल्प सवेरा जौनपुर में मड़ियाहूं थाना के अंतर्गत वसूली पुलिया के पास पुलिस मुठभेड़ में 6 अभियुक्तों को गिरफ्तार किया गया है। मौके से दो बदमाश भागने में सफल रहे। इस मुठभेड़ में बदमाश गुफरान के पैर में गोली लगी है। पुलिस को मुखबिर के आधार पर सूचना लगी थी कि बदमाश लूट की घटना को अंजाम देने जा रहे हैं। मुखबिर की सूचना के आधार पर पुलिस बदमाशों की तलाश में थी। पर्याप्त मात्रा में फोर्स लेकर पुलिस गश्त पर थी।
असलहे के बल पर लूटने का प्रयास
बसुही नहर पुलिया के पास जौनपुर की तरफ से एक सफेद रंग की सैन्ट्रो कार आती हुयी दिखायी दी। जिसके द्वारा एक ट्रक को ओवरटेक कर रोक लिया गया। ट्रक रूकने पर सैन्ट्रो कार में सवार व्यक्ति हाथ में असलहा लिये हुए ट्रक की तरफ बढ़े। असलहे के दम पर ट्रक का गेट खुलवाने का प्रयास करने लगे। इस दौरान पुलिस ने बदमाशों को पकड़ने के लिए दबिश दी। पुलिस टीम के दबिश देने पर बदमाश कार छोड़कर सड़क के किनारे खेतों में भाग निकले।
पुलिस ने आत्मसमपर्ण करने को कहा
पुलिस द्वारा बदमाशों का पीछा किया गया। इस दौरान पुलिस ने बदमाशों को आत्मसमर्पण के लिए भी कहा। लेकिन बदमाशों में से किसी ने पुलिस टीम पर फायर कर। बदमाशों द्वारा की गई फायरिंग से बुलेट मड़ियाहूं के कोतवाल शेषनाथ सिंह के बुलेट प्रूफ जैकेट पर लग गई। जवाबी कार्रवाई में पुलिस ने भी फायर किया। पुलिस द्वारा की गई जवाबी फायरिंग में गोली गुफरान को लग गई।
6 बदमाश गिरफ्तार, 2 फरार
पुलिस ने मौके से 6 बदमाशों को गिरफ्तार कर लिया। इस दौरान अंधेरे का फायदा उठा कर दो बदमाश भागने में भी सफल रहे। गोली लगने के कारण गुफरान को स्वास्थ्य केंद्र पर ले जाया गया। अभियुक्तों के कब्जे से लूट की चार पहिया गाड़ी, चोरी का मोबाइल और तमंचा बरामद किया गया है। पुलिस ने इस मामले में मोहम्मद गुफरान सलमान मेराज अली दीपक सिंह मोहम्मद वसीम और मसीद को गिरफ्तार किया है। इन सब के खिलाफ जौनपुर सहित आसपास के जिलों में भी कई मुकदमे दर्ज हैं