जौनपुर,संकल्प सवेरा । जिला सेवायोजन कार्यालय,एवं कौशल विकास मिशन द्वारा निजी नियोजकों के सहयोग से 27 फरवरी 2021 को ‘रोजगार मेला का आयोजन‘ राजकीय आई0टी0आई0 कैम्पस सिद्दीकपुर जौनपुर में किया गया, मेले में निजी क्षेत्र की 14 कम्पनियाॅं प्रतिभाग की जिनमें प्रमुख है-नेशनल सिक्योरिटी गार्ड सर्विसेज, जौनपुर डाॅट काॅम, मेक आर्गेनिक इण्डिया, श्री साॅई सर्विसेज, विथुना फर्टिलाइजर, एक्वा प्रेशर हेल्थ केयर, आर्कटिक इण्डस्ट्रीज, एक्स जेंट एक्वा प्रा0 लि0, आदि तथा मेले में प्रतिभागी अभ्यर्थियों की संख्या लगभग 650 रही जिसमें विभिन्न कम्पनियों के द्वारा कुल 209 पदों पर भर्ती की गयी। चयनित अभ्यर्थियों को नियुक्ति पत्र भी प्रदान किया गया। इस अवसर पर सहायक सेवायोजन अधिकारी आलोक सिंह ने बताया कि उ0प्र0 सरकार द्वारा संचालित ‘मिशन रोजगार अभियान‘ के तहत इस मेले का आयोजन किया गया है, इसमें युवाओं ने अपनी योग्यता व क्षमता के अनुरूप प्रतिभाग किया तथा रोजगार भी प्राप्त किया। चयनित अभ्यर्थियों को बधाई देते हुए कहाॅ कि भविष्य में ऐसे ही रोजगार मेलों का आयोजन किया जाता रहेंगा। जिला सेवायोजन अधिकारी तथा सहायक सेवायोजन अधिकारी के अतिरिक्ति रोजगार मेला प्रभारी शिवकुमार यादव, रामसिंह मौय, जीतलाल मौर्य, आनन्द भूषण त्रिपाठी, हसन फात्मा,अजय,श्यामनारायण एवं कौशल विकास मिशन के राजीव पाठक, चन्द्रमणि आदि उपस्थित रहे।












