जौनपुर। उपजिलाधिकारी सदर के कार्यालय में अधिकारियों के अलावा कर्मचारी भी सोशल डिस्टेसिंग का पालन कर रहे हैं। लॉकडाउन में आम आदमी तो जरूरी सामान खरीदने के बाद घर में चला जा रहा है लेकिन दिन भर विभिन्न कार्यों में अधिकारी, कर्मचारी व्यस्त रहते हैं। उनके ऊपर काम का दबाव बढ़ गया है। एसडीएम सदर के कार्यालय में एसडीएम के स्टेनो अखिलेंद्र प्रताप सिंह कार्यालय में आने वाले कर्मचारियों को हर आधे घंटे पर सेनेटाइजर लगाने की सलाह दे रहे हैं। वहीं कम्प्यूटर ऑपरेटर अनिल बिंद, अनुदेशक राजेंद्र गुप्ता और महेंद्र गौतम भी अपने—अपने कार्यों को जिम्मेदारी से कर रहे हैं।
स्टेनो अखिलेंद्र प्रताप सिंह ने बताया कि लॉकडाउन, सोशल डिस्टेंसिंग का पालन आम लोग भी करें ताकि इस महामारी से जल्द से जल्द छुटकारा पाया जा सके। जौनपुर में देखा जा रहा है कि कुछ लोग है जो बातें नहीं मान रहे है ऐसे लोग समाज के दुश्मन हैं।