लाइनमैन की तानाशाही रवैये पर लाचार दिखा बिजली विभाग
वक्त के सामने बौना पड़े एसडीओ बिजली विभाग
सुइथाकला,संकल्प सवेरा गुड़बड़ी फीडर के जहरूद्दीनपुर गाव में संविदा पर तैनात लाइनमैन प्रकाश अपने तानाशाही रवैये के चलते इन दिनों क्षेत्र में चर्चाए खास हो गया है|उसके तानाशाही रवैये के आगे बिजली विभाग के अधिकारी भी लाचार दिखे|लाचारी तब दिखी जब पाँच दिनों से अन्धेरे में डूबे जहरूद्दीनपुर गव में विद्युत आपूर्ति के सम्बन्ध में विभाग के एसडीओ रोशन जमीर से पूछा गया तो लाइनमैन की तानाशाही रवैये पर उन्होंने वक्त को सबसे बड़ा बताया|बताया जाता है कि गुड़बड़ी फीडर का जहरूद्दीनपुर गाँव फीडर से आपूर्ति होने के बावजूद लाइनमैन की तानाशाही रवैये के चलते पाच दिनों से अन्धेरे में डूबा हुआ है|ग्रामीणों के द्वारा कई बार सूचना देने के बावजूद लाइनमैन के तानाशाही रवैये से समूचे गाव में विद्युत आपूर्ति ठप पड़ा हुआ है|
ग्रामीणों का आरोप है कि ट्रान्सफर से आए दिन आपूर्ति बाधित रहती है|मामले में जब पूछा गया तो जहाॕ जेई राजकुमार सिंह ने उस पर आदेश को अनसुना करने की बात बतायी वहीं एसडीओ रोशन जमीर वक्त के आगे बौने दिखे|लाइनमैन की कार्यप्रणाली को वक्त वक्त की बात कहा|अब ऐसे में विभाग के निचले पायदान पर रहने वाले कर्मचारी के आगे जब आला अधिकारी लाचार बने हुए हैं तो आम लोगों की क्या दशा होगी ?यह एक चिन्तनीय विषय है|फिलहाल इन दिनों उक्त लाइनमैन अपने तानाशाही रवैये के चलते आम लोगों चर्चाए खास है|













