बिजली विभाग द्वारा चेकिंग अभियान चलाकर पच्चीस बकायेदारों का काटा गया कनेक्शन, बीस हजार की हुई वसूली।![]()
गौराबादशाहपुर,संकल्प सवेरा। धर्मापुर क्षेत्र के पौना गांव में बिजली विभाग ने चेकिंग अभियान चलाकर पच्चीस बिजली के बकायेदारों का कनेक्शन काट दिया। वही 15 हजार के बिल की वसूली भी किया गया।
बता दें कि रविवार को दोपहर में विद्दुत उपकेंद्र कबीरुद्दीनपुर की टीम लाइन मैन रमेश कुमार के नेतृत्व में पौना गांव में चेकिंग अभियान चलाया गया।
चेकिंग अभियान के दौरान पौना गांव में पच्चीस कनेक्शन धारक ऐसे मिले जिनका काफी ज्यादा बिजली का बिल बाकी था। टीम ने पच्चीस बकायेदारों का कनेक्शन काट दिया। वही कुछ कनेक्शन धारकों ने कनेक्शन कटने के डर से अपना बिल मौके पर ही जमा कर दिया।
बिजली विभाग के लाइन मैन रमेश कुमार ने बताया कि पौना गांव में 25 लोगो का कनेक्शन काटा गया है तथा 20 हजार की बिल वसूली की गई है।
चेकिंग अभियान में बिजली विभाग के कर्मचारी महेंद्र प्रसाद, श्याम लाल विश्वकर्मा आदि मौजूद रहे।












