करंट से झुलसे बिजली मिस्त्री की मौत
संकल्प सवेरा खुटहन (जौनपुर): कानामऊ गांव में गत आठ जुलाई को खंभे पर चढ़कर ट्रांसफार्मर से कनेक्शन जोड़ते समय अचानक बिजली आपूर्ति बहाल हो गई। इससे गंभीर रूप से झुलसकर गिरे बिजली मिस्त्री की बीएचयू ट्रामा सेंटर में उपचार के दौरान शुक्रवार की रात मौत हो गई। मृत बिजली मिस्त्री की पत्नी ने संविदा पर तैनात लाइनमैन पर गैर इरादतन हत्या किए जाने का आरोप लगाया है। पुलिस मामले की छानबीन में जुटी है
मलूकपुर के 35 वर्षीय रामजनम पेशे से बिजली मिस्त्री था। आठ जुलाई को वह कानामऊ गांव में ट्रांसफार्मर लगे खंभे पर चढ़कर तार जोड़ रहा था। इसी दौरान अचानक विद्युत आपूर्ति चालू होने से वह झुलसते हुए नीचे गिरकर घायल हो गया था। उसे शाहगंज के एक निजी चिकित्सालय ले जाकर भर्ती कराया गया। हालत नाजुक देखते हुए दूसरे दिन डाक्टरों ने बेहतर उपचार के लिए उसे बीएचयू ट्रामा सेंटर भेज दिया था।
मृत रामजनम की पत्नी चंद्रबाला ने थाने में तहरीर देकर आरोप लगाया है कि उसके पति को संविदा पर तैनात लाइनमैन ने ट्रांसफार्मर से तार जोड़ने के लिए खंभे पर चढ़ाया था। उसने शटडाउन लिए जाने की बात कही थी। फिलहाल पुलिस ने कोई कार्रवाई नहीं की है। वाराणसी में पोस्टमार्टम के बाद शव घर लाया जाएगा












