जिला सहकारी बैंक के निदेशक के 3 पदों पर चुनाव सम्पन, 11 हुए थे निर्विरोध
जौनपुर,संकल्प सवेरा। जिला सहकारी बैंक लिमिटेड जौनपुर की प्रबंध कमेटी के निर्वाचन में कुल 14 डायरेक्टरों पदों के लिए चुनाव होना था। तीन सीटों पर सोमवार को मतदान कराया गया। इसमें रोचक मुकाबले में अनिल कुमार सिंह एक मत से चुनाव जीते। 11 निदेशक पहले ही निर्विरोध घोषित किए जा चुके थे।
प्रबंध कमेटी का कार्यकाल चार नवंबर को समाप्त हो गया। निर्वाचन आयुक्त राजमणि पांडेय के आदेश पर 22 नवंबर से चुनाव की प्रक्रिया शुरू की गई है। तीन पदों पर हुए मतदान में निर्वाचन
क्षेत्र मड़ियाहूं प्रथम से मंजू सिंह 13 मत पाकर विजयी घोषित की गई। उनके प्रतिद्वंदी माला सिंह को पांच मत मिले।
शाहगंज प्रथम से अखिलेश सिंह को 13 मृत एवं उनके प्रतिद्वंदी संजय सिंह को महज एक मत मिले। शाहगंज 2 (खुटहन) से अनिल कुमार सिंह को 14 मत मिले।
उनके प्रतिद्वंदी सुधाकर सिंह मत्स्य को 13 मत प्राप्त हुए। निर्विरोध निर्वाचित होने वालों में नंदलाल साधन सहकारी समिति बोरीबारी रामानंद किसान सेवा सहकारी संघ फत्तूपुर, रतीराम साधन सहकारी समिति सलारपुर, पिंकी सिंह सहकारी संघ गुलजारगंज, सुनील
कुमार साधन सहकारी समिति आशानंदपुर, अखिलेश कुमार सिंह साधन सहकारी समिति चंवरी, राम सहाय यादव साधन सहकारी समिति गौरा, इंद्रबहादुर सिंह साधन सहकारी समिति मई और
नागेंद्र प्रसाद सिंह साधन सहकारी समिति चंवरी शामिल हैं। अब सात दिसंबर को चेयरमैन, वाइस चेयरमैन तथा अन्य समितियों में भेजे जाने वाले प्रतिनिधियों का निर्वाचन होगा।












