चार लोगों के विरुद्ध मुकदमा दर्ज
बदलापुर। थाना क्षेत्र के चवरी गांव में रविवार की शाम भूमि विवाद में हुई मारपीट में उपचार के दौरान घायल वृद्ध की जिला अस्पताल में मौत हो गयी। मृतक के चचेरे भाई की तहरीर पर पुलिस चार लोगों के विरुद्ध केस दर्ज कर आवश्यक कार्रवाई में जुट गई है। भूमि विवाद को लेकर डा. संतराम व मृतक लालजी के बीच काफी दिनों से विवाद चल रहा था। इसी बीच हैंड पाइप के पानी की निकासी को लेकर दोनों पक्षों में पहले कहासुनी व हाथापाई शुरू हुई। देखते ही देखते दोनों पक्षों में लाठी डण्डे चलने लगे। जिसमें एक पक्ष से 60 वर्षीय लालजी, 40 वर्षीय जयप्रकाश,32 वर्षीय मनोज तथा दूसरे पक्ष से 50 वर्षीय रामराज,25 वर्षीय सुशील कुमार निवासी चवरी गम्भीर रूप से घायल हो गये। सभी घायलों को सीएचसी पहुंचाया गया। जहां लालजी,जयप्रकाश तथा मनोज को जिला अस्पताल रेफर कर दिया है। जिला अस्पताल में देर रात उपचार के दौरान लालजी की मौत हो गयी। मौत से परिजनों में कोहराम मचा हुआ है। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पीएम हेतु भेज दिया। उधर मृतक लालजी के चचेरे भाई जयप्रकाश की तहरीर पर पुलिस ने डा. संतराम,रामराज,सुशील तथा संघप्रिय के विरुद्ध धारा 323,504,304 के तहत मुकदमा पंजीकृत करते हुए आवश्यक कार्रवाई में जुट गई है।












