नौपेडवा मल्हनी में ‘एकता पदयात्रा’ का आयोजन 19 नवम्बर को
ऊर्जा मंत्री ए.के. शर्मा होंगे मुख्य अतिथि, विशिष्ट अतिथि होंगे पूर्व गृहराज्य मंत्री कृपाशंकर सिंह
जौनपुर, संकल्प सवेरा। सरदार बल्लभभाई पटेल की 150वीं जयंती के अवसर पर मल्हनी विधानसभा क्षेत्र में एकता पदयात्रा का आयोजन किया गया है। यह पदयात्रा लखनिपुर स्थित अंबेडकर प्रतिमा से प्रारंभ होकर सलारपुर गन्ना धर्मकांटा के पास स्थित पेट्रोल पंप पर समाप्त होगी।
कार्यक्रम में ऊर्जा व नगर विकास मंत्री ए.के. शर्मा मुख्य अतिथि के रूप में शामिल होंगे तथा कार्यक्रम में विशिष्ट अतिथि के रुप में महाराष्ट्र सरकार के पूर्व गृहराज्य मंत्री कृपाशंकर सिंह होंगे।














