सरदार पटेल जयंती बार मल्हनी विधानसभा में एकता पद यात्रा आयोजित
जौनपुर, संकल्प सवेरा: सरदार पटेल के 150 वी जयंती के सुभ अवसर पर मल्हनी विधानसभा में एकता पद यात्रा आयोजितसुबह ११ बजे किया गया है जो अम्बेडकर प्रतिमा लखनी पुर से शुरु होकर गन्ना धर्म काटा सलारपुर नीयर पेट्रोल पम्प पर समाप्त होगी
कार्यक्रम के मुख्यअतिथि ऊर्जा मंत्री ए के शर्मा है इस दौरान पूर्व गृहराज्य मंत्री एवं जौनपुर लोकसभा के प्रत्याशी कृपाशंकर सिंह, जिलाध्यक्ष पुष्पराज सिंह राज्य सभा सांसद सीमा द्विवेदी विधायक रमेश मिश्र, रमेश सिंह बृजेश सिंह प्रिंसू एवं केन्द्र सरकार और राज्य सरकार के सभी अधिकारी एवं कर्मचारी उपस्थित रहेंगे l














