ससुरालजनों पर एक लाख रुपये मागने मारने पीटने का लगाया आरोप
दस माह पहले हुई थी शादी
मछलीशहर ।स्थानीय कोतवाली क्षेत्र की एक महिला ने अपने पति समेत आठ लोगो पर दहेज के रूप में एक लाख नगदी की मांग करने व पैसा न देने पर मारने पीटने का आरोप लगाते हुए कोतवाली पुलिस को तहरीर दी।पुलिस महिला के तहरीर पर आरोपियों के खिलाफ तमाम धाराओं में मुकदमा पंजीकृत कर मामले की जांच पड़ताल में जुट गई।बताते है कि क्षेत्र के घघरिया गाव निवासी आरती देवी पुत्री रमाशंकर विश्वकर्मा ने कोतवाली पुलिस में तहरीर देते हुए आरोप लगाया कि मेरी शादी 21 मई 2019 में मछलीशहर नगर के कृपाशंकर मोहल्ला निवासी विनोद पुत्र जवाहिर विश्वकर्मा के साथ हुई थी।शादी के दौरान पिता रमाशंकर द्वारा अपनी हैसियत के अनुसार नगदी,मोटरसाइकिल व सामान दान दहेज देकर बड़े ही हर्ष एंव उल्लास के साथ किया गया था।शादी के कुछ माह बीतने के बाद ससुरालजनो द्वारा दहेज के रूप में एक लाख रुपये की माग की जाने लगी। पिता द्वारा पैसा न देने पर मारने पीटने का आरोप लगाते हुए मायका भेजने व बिना दहेज के विदाई न कराने की बात कही । पुलिस पीड़ित महिला द्वारा दी गई तहरीर के आधार पर पति विनोद कुमार,जेठ रमेश कुमार,विवेक कुमार व मनोज कुमार ससुर जवाहिर लाल,सास फूलदेई देवी,जेठानी संजू रानी व ममता देवी पर तमाम धाराओं में मुकदमा पंजीकृत कर मामले की जांच पड़ताल में जुट गई।












