संकल्प सवेरा श्री करियाडिह बाबा मंदिर छुन्छा करंजाकला जौनपुर में आठ दिवसीय बाल संस्कार शिविर का हुआ समापन ! शिविर का समापन योग और यज्ञ के माध्यम से हुआ! वाराणसी के योग प्रचारक श्री अदालत योगी द्वारा यज्ञ कराया गया! यज्ञ के कार्यक्रम के साथ-साथ नीट परीक्षा में उत्रीण छात्रा आस्था यादव पुत्री जय हिंद यादव को भी सम्मानित किया गया! वहां पर उपस्थित सभी बच्चों ने संकल्प लिया के वह प्रतिदिन योगाभ्यास करेंगे और आस्था की तरह एक दिन गांव जिला प्रदेश व देश का नाम रोशन करेंगे !इस इस अवसर पर जिला अपराध निरोधक कमेटी सराय ख्वाजा के अध्यक्ष श्री राजबल यादव ने बताया कि बच्चों को प्रतिदिन ब्रह्म बेला में अध्ययन करना चाहिए!
वरिष्ठ योग प्रशिक्षक श्री महेंद्र योगी ने कहा कि योग के द्वारा कर्म में कुशलता आती है! श्री मुन्दर योगी ने बताया कि बच्चों को प्रतिदिन शुद्ध एवं पौष्टिक आहार देना चाहिए! योग गुरु डा. ध्रुवराज ने बताया कि जिला कारागार जौनपुर में दो वर्ष तक निरुद्ध बच्चों को शिक्षा व योगाभ्यास कराने से यह अनुभव प्राप्त हुआ कि बच्चों को अपराध से मुक्त करने के लिए संस्कार एवं योगाभ्यासके द्वारा अपराध से बचाया सकता है! श्री करियाडिह बाबा समिति के अध्यक्ष व प्रधान पुजारी ने बताया कि 7व8 फरवरी को श्री राम चरित मानस पाठ व 9 फरवरी 2022 को भण्डारे का आयोजन किया गया है! सभी भक्त गण सादर आमंत्रित हैं! इस अवसर पर राज बली यादव, मुन्दर योगी, अदालत योगी, महेंद्र योगी, तालुकदार, श्याम राज, राजाराम, बंशराज,धर्मराज, बलिराज, दयाराम,शेर बहादुर, विवेक, जंगबहादुर सिंह, राम फेर, बाबूलाल अध्यापकआदि लोग उपस्थित रहे!