जफराबाद। गिरीश चंद्र यादव राज्य मंत्री आवास एवं शहरी नियोजन उत्तर प्रदेश सरकार ने कहा कि शिक्षा ही समाज की सारी बुराइयों को खत्म करने का सबसे बड़ा उपक्रम है। उन्होंने कहा कि कालेज संस्थापक पं. कमलापति पाण्डेय जी ने स्कूल की स्थापना कर समाज में सुदूर क्षेत्रों तक शिक्षा फैलाने का प्रकाश फैलाने का पुनीत कार्य किया है। वे रविवार को पंडित कमलापति पाण्डेय इंटर कॉलेज जफराबाद द्वारा आयोजित कालेज के वार्षिकोत्सव, खेलकूद पुरस्कार वितरण एवं विदाई समारोह को बतौर मुख्य अतिथि संबोधित कर रहे थे। उन्होंने कहा कि शिक्षा एक ऐसा अस्त्र और शस्त्र है जिसके द्वारा बेरोजगारी जैसी चुनौती को आसानी से दूर किया जा सकता है। इसके पूर्व उन्होंने कालेज परिसर में स्थापित स्व. पं. कमलापति की प्रतिमा पर माल्यार्पण किया एवं मां सरस्वती जी के समक्ष दीप प्रज्वलित किया गया। समारोह के विशिष्ट अतिथि एसडीएम सदर नीतीश कुमार ने बच्चों को जीवन में आगे बढ़ने के लिए लक्ष्य निर्धारित करने के टीप्स बताया। विशिष्ट अतिथि डा. मनोज वत्स असिस्टेंट प्रोफेसर ने समारोह को संबोधित करते हुए बालिका शिक्षा पर जोर दिया। प्रबंधक संजीव पाण्डेय ने कालेज का संक्षिप्त इतिहास का पेश किया। इस अवसर पर कालेज के छात्र छात्राओं ने एक से बढ़कर एक रंगारंग सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत कर खूब वाहवाही लूटी। कालेज परिवार द्वारा मुख्य अतिथि एवं विशिष्ट अतिथि को स्मृति चिन्ह भेंट किया गया। अतिथियों द्वारा संयुक्त रूप से खेलकूद प्रतियोगिता के विजेताओं को पुरस्कृत किया गया गया विदाई समारोह में शामिल बच्चों को बोर्ड परीक्षा में सफलता प्राप्त करने का आशीर्वाद भी दिया गया। समारोह की अध्यक्षता जफराबाद के चेयरमैन प्रमोद बरनवाल ने तथा संचालन उमाकांत गिरी एडवोकेट ने किया। समारोह में आए अतिथियों का स्वागत एवं आभार प्रकट प्रबंधक संजीव पाण्डेय एवं प्रधानाचार्य शंकराचार्य तिवारी ने किया। इस अवसर पर संदीप पाण्डेय, डॉ. शिवकुमार सेठ डा. सरफराज खान, श्रीभूषण चौबे, रहमुल्ला अंसारी, संतोष बरनवाल, त्रिभुवन तिवारी यशवंत राव, पन्ना लाल, अरुण पांडे सहित कॉलेज के छात्र-छात्रा, टीचर्स, अभिभावक व संभ्रांत नागरिक व पत्रकारगण उपस्थित रहे।











