सुप्रीम कोर्ट आज मामले में यह तय कर सकता है कि केस की जांच कौन करेगा. साथ ही एक जनहित याचिका पर भी सुनवाई होनी है.
नई दिल्ली. बॉलीवुड एक्टर सुशांत सिंह राजपूत सुसाइड केस (Sushant Singh Rajput case) में गुरुवार को सुप्रीम कोर्ट (Supreme Court) में सुनवाई हुई. सुप्रीम कोर्ट ने रिया चक्रवर्ती (Rhea Chakraborty) की ओर से सुशांत सिंह राजपूत के पिता द्वारा पटना में दर्ज कराई गई एफआईआर को मुंबई ट्रांसफर करने की मांग वाली याचिका पर भी सुनवाई की. इससे पहले जस्टिस ऋषिकेश रॉय की एकल पीठ ने मंगलवार को रिया, सुशांत के पिता कृष्ण किशोर सिंह, बिहार सरकार, महाराष्ट्र सरकार और केन्द्र सरकार की दलीलें सुनी थीं. सभी पक्षों ने आज सुप्रीम कोर्ट में लिखित में अपना-अपना जवाब दाखिल किया.
वहीं, बिहार सरकार ने मंगलवार को सुप्रीम कोर्ट में दावा किया था कि अभिनेता सुशांत सिंह राजपूत की मौत को लेकर पटना में दर्ज कराई गई प्राथमिकी कानून के मुताबिक और वैध है. बिहार ने आरोप लगाया था कि इस मामले की जांच के सिलसिले में मुंबई पहुंची राज्य की पुलिस के साथ महाराष्ट्र पुलिस ने कोई सहयोग नहीं किया. बिहार सरकार ने यह भी दावा किया था कि मुंबई पुलिस ने उसे सुशांत सिंह राजपूत की पोस्टमार्टम रिपोर्ट की प्रति भी उपलब्ध नहीं कराई.
ईडी ने रिया चक्रवर्ती और उनके भाई शौविक के खिलाफ मनी लॉन्ड्रिंग का मामला दर्ज कर जांच शुरू की है. 8 लोगों के बयान दर्ज किए जा चुके हैं. ऐसे में कई नई कहानियां भी निकल कर सामने आ रही हैं. ईडी के सूत्रों के मुताबिक जांच में सामने आया है कि सुशांत अपनी एक एक्स गर्लफ्रेंड के फ्लैट की EMI भरते थे, हालांकि यह नहीं पता चल सका है कि उसका नाम क्या है. बताया जा रहा है कि वो अभी भी उस फ्लैट में रहती है. सूत्रों के अनुसार यह पता चला है कि सुशांत के नाम ही वो फ्लैट लिया गया था. जिसमें उनकी एक्स गर्लफ्रेंड रहती हैं. जानकारी के मुताबिक जिस अकाउंट से फ्लैट के पैसे जाते थे उसमें अभी भी करीब 30 लाख रुपये की रकम शेष है.
>> बिहार सरकार के बाद रिया चक्रवर्ती ने भी सुप्रीम कोर्ट में अपनी लिखित दलील पेश कर दी है.
>> बिहार सरकार ने सुप्रीम कोर्ट में रिया की याचिका पर विस्तृत जवाब दाखिल कर दिया है. इसमें दावा किया गया है कि बिहार पुलिस के पास जांच का न्यायिक अधिकार है.
सुशांत सिंह राजपूत सुसाइड केस से जुड़े मनी लॉन्ड्रिंग केस की जांच कर रहे प्रवर्तन निदेशालय ने सुशांत के बॉडीगार्ड को समन भेजा था. गुरुवार को ईडी उसका भी बयान दर्ज करेगी.
>> सुशांत सिंह राजपूत की मौत के मामले की सीबीआई की एकीकृत जांच के लिए दायर जनहित याचिका पर भी सुप्रीम कोर्ट गुरुवार को सुनवाई करेगा. जनहित याचिका में कहा गया है कि इस मामले की मुंबई पुलिस द्वारा की जा रही जांच के तरीके से पूरा देश हैरान है. इस जनहित याचिका पर प्रधान न्यायाधीश एसए बोबडे, न्यायमूर्ति ए एस बोपन्ना और न्यायमूर्ति वी रामासुब्रमणियन की तीन सदस्यीय पीठ सुनवाई करेगी.












