(मंगलवार को अधिकारियों का होगा घेराव)। सरायख्खाजा जौनपुर। वीर बहादुर सिंह पूर्वांचल विश्वविद्यालय जौनपुर के शिक्षणेत्तर कर्मचारियों की 11 सूत्रीय मांगों को लेकर सोमवार को छठवें दिन भी धरना प्रदर्शन किया। कर्मचारियों को हड़ताल से विवि में कामकाज पूरी तरह ठप रहा जिसके कारण लोगों को काफ़ी परेशानी झेलनी पड़ रही है। ज्ञातव्य हो कि विवि के कर्मचारियों ने वर्ष2013के शासनादेश के अनुसार कर्मचारियों को वेतनमान तथा विनियमित कर्मचारियों को जीपीएफ कटौती एवं संविदा कर्मीयो को नियमित के बराबर वेतन वृद्धि तथा सेवा काल के दौरान मौत हो चुके कर्मीयों के आश्रितों को नौकरी समेत अन्य मांगों को लेकर विवि के प्रशासनिक भवन के सामने गत छह दिनों से धरना प्रदर्शन कर रहे हैं।अभी तक विवि प्रशासन के जिम्मेदार अधिकारी हड़ताली कर्मचारियों से मिलने भी नहीं आये जिसके बाद सोमवार को दोपहर बाद कर्मचारी संघ अध्यक्ष रामजी सिंह व महामंत्री स्वतन्त्र कुमार ने घोषणा की है कि मंगलवार को विवि प्रशासन के अधिकारियों का घेराव किया जायेगा।और उसके बाद भी मांगे न मानी गई तो बुधवार से हड़ताल तेज कर भूख हड़ताल की की जायेगी। धरने में डा पीके सिंह कौशिक व रामजस मिश्र अनीता गुप्ता रेखा रानी उमिर्ला देवी दिलगिर हसन कपिल त्यागी आदि मौजूद रहे। धरने-प्रदर्शन की फोटो भी।