1 हफ्ते से नहीं काम कर रही है ई डिस्टिक की आईडी जन सेवा केंद्र संचालक हुए हलकान![]()
संकल्प सवेरा गौराबादशाहपुर (जौनपुर), जनपद की ई डिस्ट्रिक्ट की आईडी लगभग एक हफ्ते से लॉग इन नहीं हो रही है, जिसकी वजह से जनसेवा केंद्र संचालक हलकान हुए पड़े हैं और लोगों को आय, जाति निवास प्रमाण पत्र प्राप्त करने में कठिनाइयों का सामना करना पड़ रहा है। जिम्मेदार भी इस मामले में मौन साधे हुए हैं केवल ग्रुप में धैर्य बनाए रखिए का मैसेज देख कर काम चलाया जा रहा है।

गौराबादशाहपुर कस्बे के जन सेवा केंद्र संचालकों सुरेंद्र सिंह, सुजीत इत्यादि ने बताया कि एक हफ्ते से आईडी को लॉग इन करने पर इंसफिशिएंट बैलेंस कॉन्टैक्ट योर डीएसपी, लिखकर मैसेज आ रहा है परंतु आईडी लॉगिन नहीं हो पा रही है। जिसकी वजह से जहां एक तरफ हम लोग नए आवेदन नहीं कर पा रहे हैं, वही जो प्रमाण पत्र तैयार हो गए हैं उनको भी प्रिंट करके हम ग्राहकों को नहीं दे पा रहे हैं। जिसकी वजह से हम लोगों को काफी मुश्किलों का सामना करना पड़ रहा है तथा हम ग्राहकों को कोई जवाब नहीं दे पा रहे हैं।
1 जुलाई से विद्यालय में प्रवेश प्रक्रिया भी प्रारंभ हो जाएगी जिसमें आय, जाति, निवास प्रमाण पत्रों की छात्रों को जरूरत पड़ेगी। यदि समय रहते इस समस्या का समाधान नहीं किया गया तो छात्रों को प्रवेश लेने तथा स्कॉलरशिप का फॉर्म भरने में काफी मुसीबतों का सामना करना पड़ेगा।












