हजारों भक्तों के बीच निकली माँ दुर्गा की आकर्षण झांकी,
- सीओ के नेतृत्व में पुलिस के जवान रहे तैनात
नौपेड़वा(जौनपुर) स्थानीय बाजार में मंगलवार की रात्रि दुर्गा पूजा समितियों ने हजारों भक्तों के बीच माँ दुर्गा की आकर्षक झांकी निकाल लोगों को मंत्रमुग्ध कर दिया। भक्तों ने जगह-जगह लंगर लगाकर लोगों को प्रसाद ग्रहण कराया। विजयदशमी पर्व की रात्रि 8 बजे श्रीराम जानकी पूजा दुर्गा पूजा समिति पुरानी बाजार, बजरंग दुर्गा पूजा समिति, नेहरू युवा क्लब दुर्गा पूजा, न्यू गीतांजलि दुर्गा पूजा बैजूगंज, सार्वजनिक दुर्गा पूजा समिति गल्लामंडी सहित विभिन्न समितियों ने स्थापित माँ दुर्गा प्रतिमाओं को आकर्षक ढंग से सजाया गया। खूबसूरत ढंग से सजी झांकियों को देवी गीत पर बज रहे धुन पर बाजार में भ्रमण कराया गया। बाजार में डॉ. पारसनाथ निगम, प्रधान अशोक जायसवाल एवं पूर्व प्रमुख महेन्द्र कुमार यादव द्वारा जगह-जगह लंगर लगाकर प्रसाद वितरण कराया गया। सीओ सदर नृपेन्द्र, एसओ बक्शा शशिचन्द्र चौधरी के नेतृत्व में भारी संख्या में पुलिसबल तैनात रही।