अज्ञात कारणों से गुमटी में लगी आग, एक लाख का सामान जला
खुटहन,संकल्प सवेरा ( जौनपुर) 24 मार्च तिसौली गाँव में बुधवार की रात गुमटी में संचालित किराना की दुकान में अज्ञात कारणों से लगी आग में लगभग एक लाख कीमत का सामान जलकर राख हो गया।
गाँव निवासी मिलोकी वर्मा अपने घर से लगभग दो सौ मीटर दूर लकड़ी की गुमटी में किराना की दुकान चलाते है। रोज की तरह शाम को दुकान बंद कर घर चले गए। आधी रात को अचानक गुमटी के ऊपर रखे छप्पर से आग की लपटे उठने लगी। लोगों के पहुंचने तक आग गुमटी में भी पकड़ ली। अगलगी में एक लाख से अधिक कीमत के सामानो की क्षति का अनुमान है।