कृपाशंकर सिंह का प्रयास जौनपुर से मुंबई तक वंदे भारत एवं तेजस जैसी ट्रेन चलाने
जौनपुर के इन रेलवे क्रॉसिंग पर फ्लाई ओवर पर बनेगा ब्रिज , स्टेशनों का होगा काया कल्प
जौनपुर वासियों के सर्वांगीण विकास के लिए सदैव तत्पर्य रहा हूं:कृपाशंकर
संकल्प सवेरा, जौनपुर। पिछले हफ्ते मुंबई दौरे पर आए भारत सरकार के रेलमंत्री माननीय श्री अश्विनी वैष्णव जी को मिलकर अभिनंद करने के बाद जनपद जौनपुर के क्षेत्रवासियों एवं हमारे पार्टी के जनप्रतिनिधियों और पदाधिकारियों कार्यकर्ताओ की बहुप्रतिष्ठित मांग को देखते हुए एक बार पुनः जौनपुर से मुंबई तक वंदे भारत एवं तेजस जैसी ट्रेन चलाने और जौनपुर शहर के रेलवे स्टेशन को भव्य रेलवे स्टेशन बनाने और जौनपुर शहर के आस पास रेल यार्ड बनाने एवं मऊ जंक्शन से लोकमान्य तिलक टर्मिनस मुंबई तक चलने वाली साप्ताहिक ट्रेन को नियमित रूप से चलाने और जौनपुर के बदलापुर में स्थित श्री कृष्ण नगर रेलवे स्टेशन और शाहगंज रेलवे स्टेशन को भव्य रेलवे स्टेशन बनाने और धन आवंटित करने के
साथ जौनपुर शाहगंज संपर्क मार्ग पर स्थित डबल रेलवे क्रॉसिंग पर फ्लाई ओवर ब्रिज बनाने और बक्शा तेजीबाजार लोहिंदा मार्ग पर स्थित बक्शा रेलवे क्रॉसिंग पर फ्लाई ओवर ब्रिज बनाने और उसरा बाजार तेजीबाजार बरईपार मछली शहर मार्ग पर स्थित कलियरा रेलवे क्रॉसिंग पर फ्लाई ओवर ब्रिज बनाने एवं बक्शा रेलवे स्टेशन और सरायहरखु रेलवे स्टेशन के मध्य में स्थित ग्राम बेलापार में रेलवे क्रॉसिंग नंबर १७ जो बंद हुई है उस पर अंडर पास बनाने हेतु निवेदन पत्र देकर विस्तार पूर्वक चर्चा किया।जिस पर माननीय रेल मंत्री जी ने सैद्धांतिक मंजूरी देते हुए वरिष्ठ अधिकारियों को कार्य को पटल पर लाने के लिए निर्देशित किया है आने वाले समय में ये सभी कार्यों के होने से जौनपुर वासियों को आवागमन में सुविधा के साथ सुगमता सरलता मिलेगा।
इसके अलावा भारत सरकार के रेलमंत्री माननीय श्री अश्विनी वैष्णव जी को हम सबकी बहु प्रतिष्ठित मांग पर जौनपुर शहर में स्थित जगदीशपुर रेलवे क्रॉसिंग एवं नईगंज रेलवे क्रॉसिंग पर फ्लाई ओवर ब्रिज बनाने की स्वीकृति प्रदान करने और धन आवंटित करने की खुशी में शुभकामनाएं दिया।अब जल्द दोनो रेलवे क्रॉसिंग पर फ्लाई ओवर ब्रिज बनाने का कार्य शुरू हो जाएगा इस फ्लाई ओवर ब्रिज बन जाने से जौनपुर शहर की ट्रैफिक समस्या से निजात मिलेगी आवागमन में सुगमता और सरलता मिलेंगी।
जौनपुर वासियों के सर्वांगीण विकास के लिए सदैव तत्पर्य रहा हूं आगे भी तत्पर्य और समर्पित रहुंगा।केंद्र सरकार और राज्य सरकार के माध्यम से प्रयास करके छोटी बड़ी सभी योजनाओं को लाने का प्रयास और कार्य जारी रखूंगा।
आपका:-कृपाशंकर सिंह
पूर्व प्रत्याशी:-जौनपुर लोकसभा