सई नदी का जल स्तर बढ़ने से किसानों की खड़ी फसल डूबकर हुई बर्बाद
सरकार यदि कोई सहायता नही दी तो कई परिवार के सामने आर्थिक संकट
संकल्प सवेरा सुजानगंज( जौनपुर) 2- 3 दिन तक लगातार तेज हवाओं के साथ बारिश से सई नदी का जल स्तर इतना ऊपर हो गया कि आस-पास के कई गांवों में पानी घुस गया जहां बोई गई खेतों में खड़ी फसल डूब गई पानी का जलस्तर अभी बढ़ ही रहा है जिससे लोगों में भय व्याप्त बनी हुई है, वही सई नदी का जलस्तर तेजी से बढ़ने लगा जलस्तर बढ़ने से लोगों की खड़ी खेत की फसल धान,गन्ना,बजरी, डूब गई जिससे किसानों की मुश्किलें बढ़ी गई,
सई नदी के आस पास के कई गाँव बाढ़ से प्रभावित हो रहे हैं बेर्रा ग्राम सभा में मुन्ना निषाद, रमेश निषाद सुग्रीम बिन्द, राम आसरे विन्द, फूलचंद, रामप्रसाद, सूबेदार पुत्र गण जगन्नाथ बिंद, श्रीराम, जयनाथ, शिवनाथ, पुत्र गण भगवत बिंद विधवा सुनीता पत्नी रामचंद्र,विधवा इंद्रावती पत्नी राधेश्याम, रामनाथ, बैजनाथ पुत्र गण बाबूराम बिन्द विजय प्रताप बिंद राम मूरत विन्द,तिलहुआ गाँव से इंद्रजीत पुत्र मुरली यादव रेखा पत्नी राजेश यादव अशोक यादव लालजी यादव आनंद यादव आदि
की फसले डूबकर नष्ट हो गई, नदी का जलस्तर बढ़ने से आस-पास के गांव लोगों में भय बना हुआ है लोगों ने जिला प्रशासन से मांग की है कि बर्बाद हुई फसल का मूल्यांकन कर यथाशीघ्र उनकी सहायता की जाए जिससे गरीब परिवार भुखमरी से बच सके