खुटहन जौनपुर 21अगस्त नकवी गाव में अजगर लिकालने से गांव में मची अफरा-तफरी ग्रामीणों ने लगभग दास फ़ीट अजगर को बडी मसक्कत के बाद अजगर को पकड़ लिया।उक्त गाव निवासी गुड्डू सिंह के घर के पीछे अजगर चोनिहार को लिगाल रहा था। गुड्डू गाय को चारा खिलाने के लिए गए थे। किसी जानवारी की आवाज सुनकर वहा गये तो देखा अजगर चोनिहार को जकड रखा था। उसे देखकर उनके होस उड गये। मौके पर ग्रामीणों ने अजगर से चोनिहार को दूर किया।
अजगर के चगुंल निकलते ही चोनिहार भाग निकला। गाव वालो ने अजगर को पकडकर एक मच्छर दानी में बंद कर दिया। मौके पर पहुची वन विभाग की टीम अजगर को पकड़ कर ले जाकर जंगल में छोड़ दिया। वन विभाग कार्मचारी सुरेश बनवासी एवं शैलेश यादव गार्ड ने ग्रामीणों को आश्वासन भी दिया कि इस प्रकार की कोई जंगली जानवर निकलते हैं तो हमसे संपर्क करें उनको मारने की कोशिश न करें।












