डी.एस.टी.तीन दिवसीय प्रायोजिता का आयोजन
संकल्प सवेरा, जौनपुर। डी.एस.टी. प्रायोजित “एक्सप्लोरिंग द रोल आफ मैथमेटिक्स इन कंप्यूटर साइंस, मशीन लर्निंग एंड डेटा साइंस”का तीन दिवसीय नेशनल कॉन्फ्रेंस का आयोजन 25 अक्टूबर 2025 दिन शनिवार को तिलकधारी सिंह महाविद्यालय जौनपुर में हुआ। जिसमें देश विदेश के वैज्ञानिक और गणितज्ञों ने भाग लिया।
कार्यक्रम का प्रारंभ ज्ञान की देवी मां शारदा पर माल्यार्पण मुख्य अतिथि ,प्राचार्य,प्रेसिडेंट के द्वारा किया गया तत्पश्चात महाविद्यालय की छात्राओं के द्वारा देवी गीत “हे शारदे माता तू वर दे ” एवं महाविद्यालय की कुल गीत की मनमोहक प्रस्तुतीकरण महाविद्यालय के छात्राओं और प्रोफेसर बिश्नोई के द्वारा किया गया।
कार्यक्रम का संचालन डॉ सुशील कुमार तिवारी ( असिस्टेंट प्रोफेसर डिपार्टमेंट ऑफ मैथमेटिक्स टी. पी.जी कॉलेज जौनपुर) ने सभी गणितज्ञों ,वैज्ञानिकों का इस सम्मेलन में सम्मिलित होने के लिए धन्यवाद किया तथा सभी छात्र छात्राओं को राष्ट्रीय सम्मेलन की महत्ता पर प्रकाश डालते हुए इसके उद्देश्यों से अवगत कराया।
तत्पश्चात ऑर्गेनाइजिंग सैक्रेटरी प्रोफेसर सत्य प्रकाश सिंह(विभागाध्यक्ष गणित टी डी पी जी कॉलेज जौनपुर)ने सभी अतिथियों का धन्यवाद किया एवं छात्र छात्राओं को नेशनल कॉन्फ्रेंस के महत्व एवं उसके उद्देश्यों से अवगत कराते हुए कार्यक्रम में आए हुए गणितज्ञों द्वारा गणित के क्षेत्र में किए गए कार्यों से अवगत कराया एवं सबको प्रेरित किया।
सोसाइटी के एडिटर
डॉ विजय यादव (डिपार्टमेंट ऑफ स्टेटिस्टिक्स अंधेरी मुंबई)ने सोसाइटी की वार्षिक रिपोर्ट सबके सामने प्रस्तुत किया ।
तत्पश्चात प्रोफ़ेसर रामासरे सिंह( प्राचार्य टी .डी .पी .जी कॉलेज जौनपुर)ने कार्यक्रम में आए गणितज्ञों, वैज्ञानिकों अतिथियों का आभार प्रकट किया एवं छात्र छात्राओं को इस राष्ट्रीय सम्मेलन से सीखने को प्रेरित किया जिससे वे भविष्य में अच्छे से शोध कार्यों के बारे में समझ सके एवं राष्ट्र के उत्थान में में अपना योगदान दे सकें।
मुख्य अतिथि प्रोफ़ेसर के. गौरी कृष्णन (सीनियर साइंटिस्ट एफ डी. एस. टी न्यू दिल्ली) ने कार्यक्रम के लिए आभार प्रकट किया एवं भारत सरकार के बहुत सारे महत्वाकांक्षी प्रोजेक्ट से सबको अवगत कराया उन्होंने गणित के महत्ता पर प्रकाश डालते हुए बताया कि जितने भी स्पेस प्रोग्राम हैं वो बिना गणित के सिद्धांतों से संभव नहीं है अतः समाज देश के उत्थान के लिए गणित में निरंतर अच्छे शोध होते रहने चाहिए उन्होंने नए शोध के लिए सरकार के द्वारा छात्र छात्राओं को आर्थिक सहयोग पर भी प्रकाश डाला।
डॉ. प्रहलाद राम (सीनियर साइंटिस्ट डी. एस .टी .न्यू दिल्ली) ने छात्र छात्राओं को शोध के लिए प्रेरित किया तत्पश्चात कृत्रिम बुद्धिमत्ता की महत्ता पर प्रकाश डालते हुए भविष्य को शोध के द्वारा और बेहतर बनाने पर प्रकाश डाला एवं सरकार द्वारा शोध के लिए प्रेरित करने वाले बहुत सारे प्रोग्राम से सबको अवगत कराया।
प्रोफेसर एस .पी. सिंह ( प्रेसिडेंट टी. डी. पी. जी कॉलेज जौनपुर) ने इस नेशनल कॉन्फ्रेंस के लिए ऑर्गेनाइजर का धनव्याद देते हुए छात्र छात्राओं को उच्च शिक्षण में तीन घटक शिक्षण, शोध, अनुशासन पर जोर देते हुए महाविद्यालय के शिक्षकों को प्रोजेक्ट ग्रांट कराकर छात्रा छात्राओं को सहभागिता के लिए प्रेरित करने को कहा।
प्रोफेसर एम. ए. पठान (एक्स हेड डिपार्टमेंट ऑफ मैथेमेटिक्स अलीगढ़ मुस्लिम यूनिवर्सिटी अलीगढ़) ने रामानुजन के द्वारा गणित में किए गए योगदान से सबको अवगत कराया एवं उनके कार्यों को आगे ले जाने वाले गणितज्ञ जॉर्ज एंड्रयू एवं उनके कार्यों से सबको प्रेरणा लेते हुए नए शोध के लिए सबको प्रेरित किया।
प्रोफेसर ए .के .सिंह (सीनियर साइंटिस्ट डी. एस. टी. न्यू दिल्ली) ने सोसाइटी के फाउंडर प्रोफेसर शोभ नाथ सिंह एवं सेक्रेटरी प्रोफेसर सत्य प्रकाश सिंह प्राचार्य प्रोफेसर रामासरे सिंह का इस राष्ट्रीय कार्यशाला के लिए धन्यवाद दिया।
कार्यक्र के दूसरे सत्र का संचालन प्रोफेसर एम .ए .पठान ने किया जिसमें प्रथम वक्ता के रूप में प्रोफेसर शिव दत्त कुमार (डिपार्टमेंट ऑफ मैथमेटिक्स मोती लाल नेहरू इंस्टीट्यूट ऑफ टेक्नोलॉजी प्रयागराज)ने मैथमेटिक्स एंड मशीन लर्निंग एंड आर्टिफिशियल इंटेलीजेंस पर अपना व्याख्यान दिया।
दूसरे वक्ता के रूप में प्रोफेसर वीर बहादुर सिंह (स्कूल ऑफ कंप्यूटर सिस्टम साइंसेज जवाहर लाल नेहरू यूनिवर्सिटी दिल्ली)ने मैथेमेटिकल मॉडल्स एंड मशीन लर्निंग एप्रोचेज फॉर सॉफ्टवेयर इवैल्यूएशन विथ अनसर्टेंटी पर अपना व्याख्यान देते हुए सॉफ्टवेयर डेवलपमेंट पर अपना विस्तृत व्याख्यान दिया।
कार्यक्रम के आगे का संचालन प्रोफेसर ए. के. सिंह ने किया ।
तीसरे वक्ता के रूप में प्रोफेसर आर. पी त्रिपाठी (डिपार्टमेंट ऑफ अप्लाइड साइंस एंड ह्यूमरिटीज के ऐन आई टी सुल्तानपुर) ने फ़िजी सेट एंड देयर एप्लीकेशन आर यूज्ड टू मॉडल सिस्टम विथ वैग इन्फॉर्मेशन पर अपने व्याख्यान बहुत ही रोचक ढंग से समझाया।
चौथे वक्ता के रूप में प्रोफेसर ए.के. मालिक (स्कूल ऑफ साइंसेज, यू.पी राजर्षी टंडन ओपन यूनिवर्सिटी, प्रयागराज) ने विज्ञान,इंजीनियरिंग और प्रबंधन में गणित के महत्व को समझते हुए उदाहरणों के माध्यम से बहुत ही रोचक ढंग से अपना व्याख्यान दिया।
पांचवे वक्ता के रूप में डॉ चंद्रकांत कुमार सिंह (असिस्टेंट प्रोफेसर, डिपार्टमेंट ऑफ कंप्यूटर साइंस उत्तर प्रदेश राजश्री टंडन ओपन यूनिवर्सिटी प्रयागराज) ने कर्नल ट्रिक मशीन लर्निंग पर व्याख्यान देते हुए बताया कि यह एक चतुर तकनीक है जो अल्गोरिदम, खासकर सपोर्ट वेक्टर मशीन (SVM) में इस्तेमाल होने वाले अल्गोरिदम को, उस स्थान के निर्देशांक की सीधे गड़ना किए बिना उच्च आयामी स्थान में काम करने की
अनुमति देती है।
कार्यक्रम के अंत में ऑर्गेनाइजिंग सैक्रेटरी प्रोफेसर सत्य प्रकाश सिंह ने सभी अतिथियों, आगंतुकों का कार्यक्रम में प्रतिभाग करने के लिए धन्यवाद ज्ञापित किया।
कार्यक्रम में डॉ के. बी यादव, डॉ सुशील तिवारी,डॉ जीतेश कुमार ,सिंह, डॉ आशुतोष सिंह, डॉ मनोज कुमार पाठक,डॉ विजय यादव, डॉ अमित कुमार सिंह,डॉ देव मानी दुबे,डॉ चंदन कुमार सिंह,डॉ मनोज कुमार यादव, श्री नीरज सिंह,श्री अमरेंद्र प्रताप सिंह आदि उपस्थित रहे।













