नशे में धुत मजदूर की नदी पार करते समय नदी में डूबने से हुई मौत
साथी की सूचना पर मौके पर पहुंचे पोल्ट्री फार्म कर्मी व ग्रामीण खोजबीन में जूटे
पोल्ट्री फार्म के मालिक की सूचना पर मौके पर पहुंची सुरेरी पुलिस मजदूर के शव को खोजबीन में जुटी
सुरेरी,संकल्प सवेरा(जौनपुर) क्षेत्र के कोचारी गांव स्थित एक पोल्ट्री फार्म पर कार्य करने वाले मजदूर का नदी पार करते समय बसूही नदी में डूबने की सूचना पर मौके पर पहुंचे ग्रामीण व फर्म के मालिक ने पुलिस को सूचना दी। सूचना पर पुलिस मौके पर पहुंचकर खोजने में जुट गई।
सुरेरी पुलिस के अनुसार स्थानीय थाना क्षेत्र के कोचारी गांव में गाजीपुर जनपद निवासी अमरनाथ पांडे का पोल्ट्री फार्म है। जिस पर झारखंड प्रदेश के लातेहार जिले के हेरहंज थाने के चीरू गॉव निवासी 40 वर्षिय राजू पुत्र मुन्नी कार्य करता था। रविवार की सुबह उक्त फार्म पर कार्य करने वाले अपने एक साथी जयराम सिंह के साथ वाराणसी जनपद के धौकल गंज बाजार गया हुआ था जहॉ से शराब पीकर शाम को वापस आते समय कोचारी से होकर गुजरने वाली बसुही नदी के शंम्भोनाथ घाट के समीप नदी में डूब गया। उसके साथी ने फर्म पर पहुंचकर सूचना दी। सूचना पर आसपास के ग्रामीण व फर्म पर कार्यरत कर्मियों ने पहुंच कर खोज किया लेकिन कहीं कुछ पता नहीं चला। फर्म मालिक द्वारा सोमवार की सुबह मजदूर को नदी में डूबने की सूचना सुरेरी पुलिस को दी गई। सोमवार की सुबह सुरेरी पुलिस कोचारी गॉव से होकर गुजरने वाली बसुही नदी के किनारे पहुंचकर नदी में डूबे मजदूर के शव को गोताखोर बुलवाकर खोजवाने में जूट गई। लेकिन सोमवार के शाम तक मजदूर के शव का पता नहीं चल सका। इस संदर्भ में थानाध्यक्ष सुरेरी रमेश कुमार ने बताया की मजदूर के शव को खोजवाने का काफी प्रयास किया गया लेकिन अभी तक नदी से मजदूर का शव बरामद नहीं हो सका।












