डा वीरेन्द्र विक्रम सिंह लगातार विश्व के वैज्ञानिकों में दूसरी बार शामिल,हर्ष
स्टेनफोर्ड यूनिवर्सिटी के विश्व के वैज्ञानिकों में लगातार दूसरी बार नाम शामिल
संकल्प सवेरा, जौनपुर। अलग-अलग विषयों पर शोध करने वाले विभिन्न वैज्ञानिकों की एक सूची अमेरिका की स्टेनफोर्ड यूनिवर्सिटी द्वारा जारी की गई है। इस सूची में विश्व के शीर्ष वैज्ञानिकों का नाम शामिल किया गया है। जौनपुर व सुल्तानपुर की सीमा पर स्थित राईविगो गांव के एक सामान्य शिक्षक त्रिवेणी के
पुत्र डाक्टर वीरेन्द्र विक्रम सिंह ने लगातार दूसरी बार रसायन के क्षेत्र में अपनी श्रेष्ठता का लोहा पूरी दुनिया में मनवाया है।
वर्तमान में डाक्टर वीरेन्द्र विक्रम सिंह रक्षा अनुसंधान एवं विकास संगठन ग्वालियर में वरिष्ठ वैज्ञानिक के पद पर कार्यरत हैं।
इस अवसर पर गांव और क्षेत्र के लोगों ने श्री सिंह को शुभकामनाएं प्रेषित करते हुए कहा कि अपने गांव के लाल के कमाल से हम सब गौरवान्वित महसूस कर रहें हैं।
स्टेनफोर्ड यूनिवर्सिटी के विश्व के वैज्ञानिकों में लगातार दूसरी बार नाम शामिल