डॉ. सोनेलाल पटेल की मनाई गई पुण्यतिथि
जौनपुर,संकल्प सवेरा। अपना दल एस पार्टी के संस्थापक डॉ. सोनेलाल पटेल की पुण्यतिथि पर मड़ियाहूं के रामलीला मैदान में 17 अक्टूबर को आयोजित होने वाले श्रद्धांजलि समारोह को लेकर पीडब्ल्यूडी गेस्ट हाउस जौनपुर में शनिवार को समीक्षा बैठक हुई। मुख्य अतिथि राष्ट्रीय सचिव पप्पू माली एवं विधायक डॉ. आर के पटेल ने डॉ भीमराव आंबेडकर, पार्टी के संस्थापक डॉ. सोनेलाल पटेल और सरदार पटेल के चित्र पर पुष्प अर्पित कर शत- शत नमन किया। उन्होंने जिले के संगठन के पदाधिकारियों के साथ बैठक की और कार्यक्रम में पदाधिकारियों को जिम्मेदारी दी गई। राष्ट्रीय सचिव ने बताया कि इस श्रद्धांजलि समारोह में कार्यक्रम में मुख्य अतिथि पार्टी की राष्ट्रीय अध्यक्ष एवं केंद्रीय मंत्री अनुप्रिया पटेल होंगी। कहा कि श्रद्धांजलि सभा बहुत ही ऐतिहासिक साबित होगा। इसमें पार्टी के राष्ट्रीय स्तर तक के पदाधिकारी और कार्यकर्ता, मंत्री, सभी विधायक, एमएलसी समेत सदस्य जिला पंचायत एवं बूथ लेवल के कार्यकर्ता मौजूद होंगे। उन्होंने बताया कि इस कार्यक्रम में करीब 20 से 25 हजार लोगों की की भीड़ जुटने की संभावना है। इस मौके पर जिलाध्यक्ष शिव नायक पटेल, लाल बहादुर पटेल, उदय भान पटेल, अनिल जायसवाल, सुरेंद्रनाथ योगी, मानसिंह पटेल, हरिहर पटेल, शशांक श्रीवास्तव, शिव माली, इंजी. बृजमणि पटेल, संदीप पटेल, लालचंद पाल, सुशील सिंह, जयप्रकाश पटेल, बजरंगी पटेल, राज नारायण पटेल, संजय पटेल, सुषमा पटेल, सोमनाथ पटेल, कृष्णा सिंह, आराधना पटेल, भैया लाल पटेल, सूरज पटेल आदि लोग उपस्थित रहे।