सुशासन दिवस पर डॉ शिवानी मौर्य का हुआ सम्मान
कलेक्ट्रेट परिसर में आयोजित हुआ कार्यक्रम
खेतासराय।सुशासन दिवस के मौके पर आयोजित कार्यक्रम में
शाहगंज ब्लाक से प्राथमिक विद्यालय गोरारी की प्रधानाध्यापक डॉ शिवानी मौर्य को स्मृति चिन्ह और प्रमाण पत्र देकर सम्मानित किया गया।
अटल बिहारी वाजपेयी के जन्म शताब्दी वर्ष के उपलक्ष्य में बुधवार को सुशासन दिवस मनाया गया। उनकी स्मृतियों को पुनर्जीवित करते हुए उन्हें नमन किया गया। कलक्ट्रेट स्थित प्रेक्षागृह में इस कार्यक्रम का आयोजन किया गया।
जिसमें मुख्य अतिथि राज्यमंत्री (स्वतंत्र प्रभार) आयुष, खाद्य सुरक्षा एवं औषधि प्रशासन विभाग डॉ. दयाशंकर मिश्र दयालु रहे। लखनऊ में आयोजित भारत रत्न अटल बिहारी वाजपेयी के जन्म शताब्दी समारोह कार्यक्रम के सजीव प्रसारण को लोगों ने देखा और रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह व मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के विचारों की सुना।
डॉ शिवानी मौर्य ने बेसिक शिक्षा अधिकारी डॉ गोरखनाथ पटेल, खंड शिक्षा अधिकारी बसंत शुक्ला के प्रति आभार जताते हुए कहा कि इसी प्रकार विभाग की ओर से शैक्षिक नवाचार करने के लिए प्रेरणा मिलती रही तो यह विद्यालय आगे चलकर प्रदेश में नाम रोशन करेगा। प्राथमिक विद्यालय गोरारी की प्रधानाध्यापक डॉ शिवानी मौर्य को इसके पूर्व में भी कई पुरस्कार प्राप्त हो चुके हैं।
इसी विकास खंड से सम्मानित होने वाले अन्य शिक्षकों में अशोक सोनकर, अखिलेश मिश्र, खुशबू यादव, ज्योति श्रीवास्तव, उमा प्रजापति, मनोज यादव, आशीष सिंह,
ओमप्रकाश यादव शामिल हैं।
बेसिक शिक्षा विभाग की ओर से चित्रकला, निबंध, वाद-विवाद एवं शारीरिक शिक्षा में प्रथम आने वाले विद्यालयों के शिक्षकों को प्रमाण पत्र देकर सम्मानित किया गया।