SANKALP SAVERA जफराबाद स्थानीय कस्बे के निवासी तथा समाजवादी पार्टी के वरिष्ठ नेता डॉ सरफराज खान को समाजवादी पार्टी ने एक बार पुनः अल्पसंख्यक प्रकोष्ठ के जिलाध्यक्ष बनाया है। डॉ खान की दुबारा अध्यक्ष पद मिलने पर समाजवादी पार्टी के कार्यकर्ताओं में काफी खुशी का माहौल है।उनके आवास पर पहुंचे कार्यकताओं ने एक दूसरे को मिठाई खिलाकर बधाई दिया।बधाई देने वालो में प्रमुख रूप से सपा के वरिष्ठ नेता जमाल हाशमी उर्फ बाबू भाई,डॉ कयूम अंसारी,हाजी अलाउद्दीन ,फिरोज जिया,नरसिंह यादव,राजकुमार गुप्ता,सिराज खान,विक्रम आदि रहे।
इसी प्रकार नंदलाल यादव को पुनः जिला सचिव बनाये जाने पर अशोक यादव,समरनाथ यादव,कामता प्रसाद यादव, विकास निषाद,संजय यादव पान वाले, राजेश यादव,फिरकत खान,।मनोज यादव आदि ने बधाई दिया।