टीडीपीजी कॉलेज में पहले ही दिन डॉ समर बहादुर ने पढ़ाया अनुशासन का पाठ
टीडीपीजी कॉलेज में प्राचार्य पद ग्रहण करने के बाद डॉक्टर समर बहादुर सिंह समय से पहले कॉलेज पहुंच गए और वहां पहुंच कर उन्होंने सर्वप्रथम B.Ed की क्लास ले इसके बाद प्रॉक्टोरियल बोर्ड के सदस्यों को लेकर कॉलेज परिसर में सघन तलाशी अभियान चलाया जिसमें कई बाहरी युवक और युवती मिली जिन्हें डांट फटकार कर बाहर किया गया
और आगे से महाविद्यालय में प्रवेश न करने की हिदायत दी गई इस दौरान पीजी बिल्डिंग के पास एक छात्र को कुछ बाहरी युवकों ने ईंटों से मारकर घायल कर दिया जिसकी सूचना पुलिस को दे दी गई प्राचार्य डॉ समर बहादुर सिंह इस छात्र को इलाज के लिए अपनी कार से अस्पताल भिजवाया और इलाज के लिए पैसे भी दिए
डॉ समर बहादुर सिंह ने कक्षाओं में जाकर छात्र छात्राओं को अनुशासन का पाठ पढ़ाते हुए कहा कि जब आपके कक्षाएं खाली हो तो आप बाहर बेवजह खड़े होकर शोरगुल ना करें व्यवस्थित बच्चों की तरह अपनी कक्षा में ही रहे इसके अलावा उन्होंने आई कार्ड और फीस रसीद जिन बच्चों के आई कार्ड नहीं जारी हुए हैं उन्हें कोई प्रमाण पत्र पहचान पत्र लाने के लिए निर्देशित किया है
इसके अलावा छात्र छात्राओं को जो निर्धारित ड्रेस कोड है उसमें ही महाविद्यालय आने को कहा गया है किसी भी दशा में कोई छात्र छात्रा अपने किसी साथी संगाती को महाविद्यालय नहीं लाये,नही तो उनके ऊपर कार्यवाही की जाएगी।












