संकल्प सवेरा जौनपुर कृषि विज्ञान केंद्र के प्रांगण में पोषाहार के महत्व एवं उपयोग के विषय पर एक दिवसीय प्रशिक्षण आंगनवाड़ी कार्यकत्रियों को कराया गया प्रशिक्षण में डॉ सुरेंद्र प्रताप सोनकर ने कुपोषित बच्चों वह नवजात शिशु के आहार प्रबंधन पर एवं उनके खानपान पर विस्तार से चर्चा की है डॉक्टर ममता आर्य ने बतया की गर्भवती महिलाओं को पूरक आहार देने से ही कुपोषण से दूर रख सकते हैं आगे उन्होंने पोषाहार में पाए जाने वाले पौष्टिक तत्व और आंगनवाड़ी में दिए जाने वाले आहार के बारे में बताया।
एवं आहार पर चर्चा की डॉ राजीव कुमार सिंह गृह वाटिका में प्रयोग होने वाले सब्जियों में मसाले वाली फसलों पर चर्चा किए एवं डॉ रूपेश कुमार सिंह ने फसलों में लगने वाले रोग एवं स्वास्थ्य पर पड़ने वाले प्रभाव के बारे में चर्चा की डॉक्टर अनिल कुमार ने आए हुए परीक्षार्थियों का का स्वागत एवं अभिनंदन किया व धन्यवाद ज्ञापन दिया












