डॉ. कृष्णगोपाल मिश्र पौराणिक आख्यायिका पुरस्कार से सम्मानित
संकल्प सवेरा। मप्र राष्ट्रभाषा प्रचार समिति हिन्दी भवन भोपाल द्वारा आयोजित शरद व्याख्यान माला के अवसर पर देश के प्रतिष्ठित साहित्यकार एवं नर्मदा महाविद्यालय के हिन्दी विभागाध्यक्ष डॉ. कृष्णगोपाल मिश्र को श्री शंकरशरणलाल बत्ता पौराणिक आख्यायिका पुरस्कार प्रदान किया गया।
हिन्दी भवन के मंत्री संचालक कैलाशचंद्र पंत, वरिष्ठ कथाकार डॉ.संतोष चौबे, पूर्व राज्यसभा सांसद रघुनंदन शर्मा एवं हिन्दी भवन के अध्यक्ष श्री सुखदेव प्रसाद दुबे ने डॉ. के.जी. मिश्र को शाल, श्रीफल तथा स्मृतिचिन्ह आदि प्रदान कर सम्मानित किया।