डॉक्टर गजाधर राय प्रधानाचार्य पद पर चयनित हुए
संकल्प सवेरा, जौनपुर।सरस्वती बाल मंदिर इंटर कालेज,जौनपुर के शिक्षक, डॉक्टर गजाधर राय का चयन माध्यमिक शिक्षा सेवा चयन आयोग प्रयागराज के विज्ञापन संख्या 1/2013 के जारी रिजल्ट में प्रधानाचार्य पद पर हुआ।
जनपद मऊ के चेराराम का पुरा के निवासी डॉक्टर राय की प्राथमिक शिक्षा बापू इंटर कॉलेज कोपागंज मऊ से हुई तथा 1991 से सन 2000 तक इलाहाबाद विश्वविद्यालय से शिक्षा ग्रहण किया जहाँ से स्नातक,परास्नातक तथा राजनीति विज्ञान से पीएचडी की उपाधि प्राप्त किए।माध्यमिक शिक्षा सेवा चयन आयोग से 2002 में चयनित होकर जनपद जौनपुर के सरस्वती बाल मंदिर में वरिष्ठ शिक्षक के रूप में अध्यापन कर रहे थे।
विज्ञापन संख्या 1/2013 के परिणामस्वरूप डॉक्टर राय का चयन गोंडा,झाँसी एवं अलीगढ़ मंडल में हुआ है।डॉक्टर राय ने अपनी सफलता का राज अपने कार्यरत विद्यालय समान्नित प्रवंधतंत्र,डॉ अखिलेश पांडेय,प्रधानाचार्य संग पिता स्व.केदार राय जी माता जी स्व.इंद्रपरी राय,छोटे पिता जी श्री स्वामीनाथ राय, चाची उर्मिला राय
,मऊ जनपद के प्रगतिशील किसान एवं मुख्यमंत्री पुरस्कार सम्मानित प्रिय अनुज आशीष कुमार राय,पत्नी अरुणा राय के स्नेह,सतत परिश्रम एवं दुआओं को माना।डॉक्टर राय की सफलता पर मित्रों,सहयोगियों एवं परिवार के सदस्यों ने प्रसन्नता प्रकट की और उन्हें बधाई दी।