जौनपुर । कोरोना संक्रमण से तो डॉक्टर डीएस यादव तो बच गए लेकिन संदिध कोरोना रिपोर्ट ने उनके क्रियाकलापो की कलई खोलकर रख दिया अब उनका खामियाजा भी डॉ साहब को भुगतना पड़ेगा , डीएम ने उनकी संबद्धता रद्द करने का आदेश देते हुए उनके खिलाफ जांच बैठा दिया है । डीएम का फरमान आते ही स्वास्थ्य महकमे में हड़कम्प मच गया है । डॉ डीएस यादव पहले शाहगंज सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में तैनात थे कुछ माह पूर्व उनका तबादला जिला चिकित्सालय के लिए हो गया , डॉ साहब बाद में स्वास्थ्य विभाग की मिली भगत से पुनः जिला अस्पताल के साथ शाहगंज सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पर करवा लिया । डीएम दिनेश कुमार सिंह के अनुसार डॉ डीएस यादव शाहगंज में स्थित अपने सरकारी आवास में प्राइवेट प्रैक्टिस करते रहे है , दो दिन पूर्व मरीज के इलाज को लेकर बवाल भी हुआ था । डीएम ने साफ आदेश दिया कि उनका शाहगंज से संबद्धता समाप्त करके उनके विरुद्ध जांच किया जाय । मालूम हो कि इसी डॉक्टर की कोविड 19 की जांच जिला अस्पताल में लगे त्रुनत मशीन से जांच में रिपोर्ट पॉजिटिव आया था , डॉक्टर की जांच रिपोर्ट पॉजिटिव मिलते ही जिला अस्पताल के डॉक्टरों , स्टाफ और शाहगंज के समस्त डॉक्टरो में हड़कम्प मच गया । इसी बीच जिला प्रशासन को पता चला कि डॉक्टर डीएस यादव अपने आवास पर कई मरीजो का इलाज किया है , यह मामला सामने आने के उन मरीजो चिन्हित करके उनका सेम्पल लेने में स्वस्थ्य महकमे को काफी मशक्कत करनी पड़ी ।












