डॉ भारतेंदु मिश्रा बने जननायक चंद्रशेखर विश्वविद्यालय के संयुक्त मंत्री
जौनपुर,संकल्प सवेरा। जननायक चंद्रशेखर विश्वविद्यालय के शिक्षक संघ के चुनाव में डॉ भारतेंदु मिश्रा संयुक्त मंत्री चुने गए। वर्तमान में डॉ भारतेंदु मिश्रा TD पीजी कॉलेज,बलिया में शिक्षा संकाय विभाग में प्रोफेसर के पद पर कार्यरत हैं।
डॉ भारतेंदु मिश्रा की प्रारंभिक से इंटरमीडिएट तक की पढ़ाई जौनपुर से हुई। इसके पश्चात इन्होंने विश्वविद्यालय से स्नातक और परास्नातक किया। यूजीसी से नेट-जेआरएफ हुए और कार्य भी किया। डॉ भारतेंदु मिश्र अपने लेखन,अध्यापन और सामाजिक कार्यों द्वारा सदैव सक्रिय रहे हैं।संयुक्त मंत्री
निर्वाचित होने पर क्षेत्रवासियों और शुभचिंतकों ने खुशी जाहिर की।












