डॉ अर्चना शुक्ला को दीनदयाल फाऊंडेशन की राष्ट्रीय महिला प्रकोष्ठ अध्यक्ष नियुक्त किया गया
डॉ अर्चना शुक्ला बनी दीनदयाल फाऊंडेशन महिला प्रकोष्ठ के राष्ट्रीय अध्यक्ष
जौनपुर ,संकल्प सवेरा जनपद जौनपुर की समाजसेविका, सक्रिय नेतृत्व एवं शीर्ष नेतृत्व की भूमिका निभाने वाली उत्तर प्रदेश के मछलीशहर में रहने वाली डॉ अर्चना शुक्ला को उनके सामाजिक एवं धार्मिक कार्यों को देखते हुए राष्ट्रीय स्तर पर कार्य करने वाली सामाजिक संस्था दीनदयाल फाऊंडेशन की राष्ट्रीय महिला प्रकोष्ठ अध्यक्ष पद पर नियुक्त किया l संस्था के राष्ट्रीय अध्यक्ष हेमन्त पाण्डेय ने बताया की डॉ अर्चना शुक्ला ने समाज में अपनी सक्रियता के दम पर लोगों में अपनी एक अलग पहचान बना चुकी हैं
इसलिये डॉ अर्चना शुक्ला जी को संस्था के राष्ट्रीय कार्यकारिणी में सामिल किया गया एवं वहीं जौनपुर के वरिष्ठ समाजसेवी जो समाज हित में राष्ट्र हित में लगातार कई वर्षों से कार्यरत हैं श्री कृपाशंकर श्रीवास्तव जी को उत्तर प्रदेश प्रवक्ता पद पर नियुक्त किया गया l वहीं पर संस्था से जुड़ने के बाद जब कुशल नेतृत्व अर्चना शुक्ला से बात की गई तो उन्होंने कहा कि हमारे जीवन में मानव सेवा सर्वोपरि है जनता की सेवा के लिए हम सदैव समर्पित रहेंगे उस संस्था के तमाम पदाधिकारियों सहित माननीय राष्ट्रीय अध्यक्ष जी का विदेश से आभार प्रकट करते हैं
कि आपने मुझे जो राष्ट्रीय नेतृत्व सौंपा है मैं उसका पूरी तरीके से निर्वहन करूंगी .दोनों विशेष नियुक्तियों से संस्था के सभी पदाधिकारियों में अपार हर्ष का माहौल बना है l संस्था के सभी पदाधिकारियों, कार्यकर्ताओं एवं अन्य गणमान्य लोगों के द्वारा ढेर सारी बधाइयाँ एवं शुभकामनायें दी l वहीं पर दीनदयाल फाउंडेशन संस्था के राष्ट्रीय प्रचारक जयप्रकाश तिवारी ने डॉ अर्चना शुक्ला को बधाई देते हुए उज्जवल भविष्य की कामना की है.












