डॉ अंकिता राज ने महिला अस्पताल में 30 लाभार्थियों में वितरण किया सामग्री
महिला अस्पताल में परिवार नियोजन के संसाधन वितरित
संकल्प संकल्प,जौनपुर। जिले में परिवार नियोजन को बढ़ावा देने के लिए लगातार प्रयास किए जा रहे हैं। इसी क्रम में जिला महिला अस्पताल में परिवार कल्याण कार्यक्रम के नोडल अधिकारी व एसीएमओ डॉ राजीव कुमार ने स्टालों पर प्रदर्शित किए गए परिवार नियोजन के स्थाई व अस्थाई विधियों के बारे में जानकारी ली।
अंतरा, छाया, कॉपर टी के लाभार्थियों से भी बात की । साथ ही जनसंख्या स्थिरता की प्रगति की समीक्षा की। इसी मौके पर आकांक्षा समिति की अध्यक्ष डॉ अंकिता राज ने जिला महिला अस्पताल में 30 लाभार्थियों को परिवार नियोजन के विभिन्न संसाधन सामाग्री का वितरण किया।
परिवार कल्याण कार्यक्रम के तहत ही जनसंख्या स्थिरता पखवाड़ा मनाया जा रहा है। इस दौरान लाभार्थियों को परिवार कल्याण के विभिन्न संसाधनों से आच्छादित किया जा रहा है।
इस वर्ष विश्व जनसंख्या दिवस पखवाड़े की थीम है “आपदा में भी परिवार नियोजन की तैयारी, सक्षम राष्ट्र और परिवार की पूरी जिम्मेदारी”। सीमित परिवार ही सुखी परिवार है।
मौके पर मौजूद लाभार्थियों तथा स्वास्थ्य विभाग के लोगों को संबोधित करते हुए पोस्टर-बैनर, वाल पेंटिंग के माध्यम से परिवार कल्याण के बारे में लोगों को जागरूक करने पर जोर दिया।
आकांक्षा समिति की अध्यक्ष ने जनसाधारण से अपील है कि परिवार कल्याण की विभिन्न गतिविधियों और सेवाओं का लाभ सरकारी अस्पतालों और स्वास्थ्य केंद्रों पर लें।
इस मौके पर जिला कार्यक्रम अधिकारी राकेश कुमार मिश्रा, जिला महिला अस्पताल के कार्यवाहक चिकित्सा अधीक्षक डॉ विनोद कुमार, राष्ट्रीय स्वास्थ्य मिशन के जिला कार्यक्रम प्रबंधक सत्यव्रत त्रिपाठी, स्टाफ नर्स और डॉक्टर मौजूद थे।