अतिक्रमणाकारियों को दिया नोटिस, मचा हड़कंप

दुकानदारों ने कहा-मानवीय दृष्टिकोण अपनाया जाये, न तोड़ी जाये दुकान
जौनपुर,संकल्प सवेरा। अतिक्रमणकारियों के खिलाफ चलाये जा रहे अभियान के तहत कई दुकानदारों और गृह स्वामियों को नोटिस जिला प्रशासन द्वारा दी गई है।
नोटिस मिलते ही अतिक्रमणकारियों में हड़कंप मच गया। बुधवार को अहमद खां मंडी निवासी दर्जनों दुकानदारों ने जिला प्रशासन को एक ज्ञापन दिया है कि राष्ट्रीय राज मार्ग सं0-135 ए भूमि में निर्मित भवन, दुकान एवं आवास को अतिक्रमण के दायरे में लाया जा रहा है जब कि उनकी सातवीं आठवीं पीढ़ी उक्त मार्ग पर अपने आवास एवं दुकान बनाकर अपने परिवार का भरण पोषण करते हैं
लेकिन अब उक्त मार्ग को अतिक्रमण के दायरे में लाकर हम लोगों को उजाडऩा चाहते हैं जिससे हम लोगों के समक्ष रोजी-रोटी की समस्या खड़ी हो गई है। हम सभी प्राथी मुहल्ला मण्डी अहमद खां मौजा उमरपुर हरिबन्धनपुर शहरी क्षेत्र के निवासी हैं और सभी आवास एवं दुकान मिर्जापुर-भदोही-जौनपुर मार्ग पर स्थित है।
प्रार्थी का उक्त आवास प्रार्थी के बाप-दादाओं (करीब सात से आठ पीढ़ी) के जमाने से निर्मित है जो लगभग सैकड़ों वर्ष पुराना है, जिस पर प्रार्थीगण आबाद चले आ रहे हैं। उक्त निर्मित दुकान के सहारे प्रार्थी की रोजी-रोटी चल रही है। प्रार्थी के पास न तो अन्य कोई रिहायश एवं रोज मर्रा की आमदनी के लिए भवन/जमीन है, और न कोई जीविका का सहारा है।
प्राथी की रोजाना की जीविका इसी निर्मित दुकान के सहारे पर आधारित है। दुकान, भवन और आवास को तोड़ देने पर प्रार्थी के पास आवास का कोई सहारा नहीं है। प्रार्थना पत्र देने वालों ने कहा कि मानवीय दृष्टिकोण अपनाते हुए वैकल्पिक व्यवस्था करने हेतु आदेश देने की कृपा करें, तथा पीडि़त प्रार्थी को यदि आप द्वारा मुनासिब हो या राज्य सरकार द्वारा मुनासिब हो तो राजकीय कोष से आर्थिक सहायता प्रदान करने या दिलवाने की कृपा करें।
 
	    	 
                                












