ईंट भट्ठा पर मौजूद श्रमिकों के दर्जनों बच्चों का लिया दाखिला
नौपेड़वा(जौनपुर)Sankalp Savera बक्शा विकास खण्ड के आधा दर्जन गावों में शुक्रवार को शासन के निर्देश पर डीसी सामुदायिक सहभागिता आशीष श्रीवास्तव ने आधा दर्जन गावों में भ्रमण कर विद्यालयों में नामांकन की स्थिति की समीक्षा की। नामांकन सुदृढ़ करने के लिए बक्शा न्याय पंचायत के कौली, भिवरहा, गोपालापुर, बबुरा व मलिकानपुर की अनुसूचित बस्ती, पाल बस्ती, पासी बस्ती, यादव बस्ती, ब्राह्मण व क्षत्रिय बस्ती में भ्रमण कर बच्चों के नामांकन के लिए प्रेरित किया।
डीसी सामुदायिक आशीष ने कौली व बबुरा ईंट उद्योग पर भठ्ठा मालिक अरविंद सिंह को बुलाकर बच्चों के नामांकन के लिए प्रेरित किया। उन्होंने ईट भट्ठे पर मौजूद श्रमिकों के साथ सरकार द्वारा दी जाने वाली सहायता राशि की बिन्दुआर जानकारी दी।श्रीवास्तव ने बताया कि पहली बार सरकार ने विद्यालयों के अलावा ब्लॉक व जिले को लक्ष्य आवंटित किया गया है।
विद्यालय के सभी अध्यापकों की बस्ती-बस्ती ड्यूटी लगाई गई है। इस दौरान कौली के प्रधानाआध्यापक व प्राथमिक शिक्षक संघ ब्लॉक अध्यक्ष सरोज सिंह, एआरपी लालसाहब यादव, चतुर्भुज यादव, परवीन सिह, अवनीश श्रीवास्तव, बक्शा प्रधानाध्यापिका जूनियर हाई स्कूल मधुलिका अस्थाना, वीरेंद्र यादव, वीरसेन यादव, चंद्रभूषण यादव, सीमा यादव, कृष्ण कुमार यादव, प्रतिभा यादव