पति सास-ससुर समेत चार पर दर्ज हुआ दहेज उत्पीड़न का मुकदमा
संकल्प सवेरा,महराजगंज ( जौनपुर) विवाहिता की तहरीर पर पुलिस ने पति सास-ससुर, ननद समेत चार पर दर्ज किया दहेज उत्पीड़न का मुकदमा।
महराजगंज थाना क्षेत्र के उमरी कला निवासी ओमप्रकाश की पुत्री गुड़िया की शादी 31 मई 2022 को बदलापुर थाना क्षेत्र के सुल्तानपुर निवासी गामा के पुत्र धीरज कुमार के साथ बड़े धूमधाम से संपन्न हुई थी। विवाहिता गुड़िया ने आरोप लगाया कि शादी में उसके पिता ने बाइक, 25000 नगद,सोने की अंगूठी, व गृहस्थी का संपूर्ण सामान उपहार स्वरूप दिए थे। शादी के बाद उसके सास ससुर एक लाख नगद व अपाचे बाइक के लिए उसे परेशान करने लगे।मैंने अपने माता-पिता से ससुराल पक्ष द्वारा की जा रही दहेज की मांग के बारे में बताया।मेरे पिता ने मेरे सास ससुर को समझाया ।लेकिन फिर भी वह दहेज के लिए परेशान करते रहे।10 जून 2024 को रात 8:00 बजे कमरे में बंद कर सभी एक राय होकर कहने लगे 1 लाख नगद, अपाचे बाइक लेकर नहीं आई अब घर में नहीं रहने देंगे,जान से मार देंगे। मेरे हल्ला करने पर लोग जुट गए तो मैं जान बचाकर मायके चली आई। ऐसे में बदलापुर पुलिस ने उक्त चारों आरोपियों के विरुद्ध दहेज उत्पीड़न संबंधी धाराओं में मुकदमा दर्ज कर लिया।