अराजकता ना फैलाएं चुनाव को शांतिपूर्ण ढंग से होने दें:हिमांशु नागपाल
संकल्प सवेरा, जौनपुर। स्थानीय क्षेत्र के रीठी के श्री राम इंटर कॉलेज पर पहुंचे एसडीएम सदर हिमांशु नागपाल व सीओ रणविजय सिंह के साथ फ्लाइं स्क्वाड मजिस्ट्रेट प्रदीप मौर्या ग्रामीणों के साथ किए बैठक जिसमें एसडीएम सदर द्वारा चुनावी गतिविधियों को देखते हुए ग्रामीणों को दिया गया दिशा निर्देश बैठक में एसडीएम सदर द्वारा पूछा गया कि किसी प्रकार की कोई परेशानी अगर इस चुनावी दौरान किसी को है तो वह स्थानीय थाने से लेकर हम तक सूचना दे सकता है
उस पर त्वरित कार्यवाही और साथ साथ उस व्यक्ति की मदद की जाएगी चाहे कोई प्रलोभन दे रहा हो यादा डरा धमका रहा हो आप तुरंत सूचना देंगे हम ग्रामीणों के साथ हैं आप लोग निश्चिंत होकर मतदान करेंगे किसी के डर या दबाव में नहीं आएंगे मतदान अपना अधिकार है इसको स्वता कीजिए और अगर यहां पर कोई अराजक तत्व सक्रिय है तो उसके लिए भी आप लोग सूचना दे सकते हैं
उस पर कार्यवाही की जाएगी उसे कड़ी से कड़ी सजा दी जाएगी चेतावनी देते हुए एसडीएम सदर ने कहा कि अगर चुनाव के दौरान कोई गलती करने की सोच भी रहा है तो अपने मन से बात निकाल दे नहीं तो उसके साथ इतना बुरा बर्ताव होगा इतनी कठोर कार्यवाही की जाएगी कि वह सोच भी नहीं सकेगा इसलिए हमारा निवेदन है
कि आप लोग अराजक तत्वों से निर्भय होकर के अपना मतदान कीजिएगा और अराजक तत्वों से मेरा यही सख्त निर्देश है कि वह अराजकता ना फैलाएं चुनाव को शांतिपूर्ण ढंग से होने दें नहीं तो उनके खिलाफ सख्त से सख्त कार्यवाही की जाएगी इसी क्रम में रणविजय सिंह का कहना है की हम जनता से आग्रह करते हैं कि आप लोग निर्भय होगा और मतदान करिएगा किसी के लुभावने में मत आइए किसी क
डरने की जरूरत नहीं है
ज्यादा से ज्यादा आप लोग मतदान कीजिए और लोगों से मतदान करवाइए ताकि यह एक मतदान एक पर्व है इस पर्व को सफल बनाया जाए इस को सफल बनाने में अहम भूमिका ग्रामीणों की होती है मतदाताओं की होती है उनके बिना कुछ भी संभव नहीं बस इतना है कि हम आप लोगों के साथ हैं आपके किसी भी परेशानी को हम तुरंत देखेंगे और उसका हल निकालेंगे और जो भी गलत कार्य करेगा
उसके खिलाफ दंडित करने वालेवाले हथकंडे अपनाएंगे उनके साथ सख्त से सख्त कार्यवाही करेंगे और जनमानस की मदद करेंगे हम जनमानस के साथ हैं इस मौके पर भाजपा मंडल उपाध्यक्ष सुनील कुमार सिंह मंडल महामंत्री विनोद कुमार सिंह दुर्गेश मिश्रा गुलाब यादव लाल प्रताप यादव ग्राम प्रधान तनु तमाम क्षेत्र के गणमान्य व सामान्य लोग मौजूद रहे












