सोनिया गांधी जी के जन्मदिवस पर रक्तदान किया
जौनपुर,संकल्प सवेरा। अखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी की पूर्व अध्यक्ष एवं माननीय सांसद श्रीमती सोनिया गांधी जी के जन्मदिवस पर दिनांक 09 दिसंबर 2024 को सभी जनपदों में ब्लड डोनेशन कैंप आयोजन करने का निर्णय लिया गया। इसी क्रम मे जनपद जौनपुर मे जिला एवं शहर कांग्रेस के सदस्यों द्वारा जिला अस्पताल परिसर मे बल्ड डोनेशन कैंप का आयोजन किया गया।
हम सबकी प्रेरणाश्रोत, विनम्र, सहज और पूरे देश को एक सूत्र में बांधने का भाव रखने वाली हमारी नेता आदरणीय सोनिया गांधी जी के जन्मदिवस पर रक्त दान से अच्छा कोई दूसरा उपहार हम कांग्रेसजनों की ओर नहीं हो सकता।
इस अवसर पर शहर अध्यक्ष विशाल सिंह हुकुम ने कहा कि आज देश में जिस तरह विषाक्त माहौल वर्तमान भाजपा सरकार द्वारा बनाया जा रहा है और दिन प्रतिदिन उसे भाजपा के वरिष्ठ नेताओं द्वारा बढ़ाया जा रहा है वह बहुत ही दुर्भाग्यपूर्ण है।
बटोगे तो कटोगे की सियासत करने वाली भाजपा इस देश के संविधान की मूल भावना का अनादर करती है । यह लोग भारत के लोकतांत्रिक और सेक्युलर चरित्र को खत्म करना चाहते हैं ।
मगर हम जौनपुर कांग्रेस के लोग आज श्रीमती सोनिया गांधी जी के जन्मदिन के अवसर पर प्रतिज्ञा करते है कि भाजपा सरकार के नापाक मंसूबों को विफल करने के लिए हम राजनैतिक, सामाजिक और सांस्कृतिक हर तरीके की लड़ाई लड़ेंगे।
इस अवसर पर जिला उपाध्यक्ष सुरेंद विक्रम सिंह बाबा, राजकुमार गुप्ता, विकेश उपाध्याय, अजय सोनकर, अमन सिन्हा, देवराज पांडेय, नेसार इलाही, शशांक राय, आदिल, अमीश श्रीवास्तव, इकबाल आदि मौजुद रहे।