जौनपुर : जिला चिकित्सालय के फिजीशियन चिकित्सक डा. डीएस यादव मरीज का उपचार करने के दौरान हुए संक्रमित। सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र शाहगंज के अलावा फिजीशियन चिकित्सक जिला चिकित्सालय में देखते मरीज।देर रात्रि जिला चिकित्सक की रिपोर्ट आई कोरोना पाँजिटिव। चिकित्सक के संक्रमित होने की जानकारी जिला चिकित्सालय के मुख्य चिकित्सक अक्षीधक डा.अनिल शर्मा ने पुष्टि की। अस्पताल को आज मरीजों के लिए किया गया बंद, चल रहा है सैनिटाइजेशन का कार्य।