विधायक ने हॉस्पिटल में दिया पीपीई किट।
महराजगंज। बदलापुर विधानसभा के भाजपा विधायक रमेश चन्द्र मिश्र ने सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र महराजगंज अधीक्षक डॉ स्वतंत्र कुमार को पीपीई किट दिया।उन्होंने कहा कि स्वास्थ्य विभाग रात दिन सभी लोगों कि सेवा में अपनी अहम भागीदारी निभा रहा है। जहां एक ओर लोगो को कोरोना संक्रमित लोगो से दूर रहने को कहा जा रहा है।वहीं कोरोना योद्धा बने डॉक्टरों को उन लोगों का उपचार करने के लिए उनके पास जाना पड़ता है। उनकी सुरक्षा के लिए यह पीपीई किट अस्पताल को दी गई है।साथ ही विधायक ने अस्पताल के बाहर बन रहे कोरोना जांच केंद्र प्रसूता कक्ष साफ सफाई का निरीक्षण किया।इस मौके पर डॉक्टर रमेश चंद्र ओमकार भारती शिव गिरी अम्बुज तिवारी आदि रहे।