सर्पदंश से चिकित्सक ने बचायी कुत्ते की जान
संकल्प सवेरा,सुइथाकला|राजकीय पशु चिकित्सालय अढ़नपुर में तैनात पशु चिकित्सा अधिकारी डाक्टर आलोक सिंह पालीवाल ने मंगलवार को सर्पदंश से शिकार एक कुत्ते की जान बचाकर उसे एक नया जीवन दिया|कुत्ते की जान वापस पाकर उसके मालिक ने चिकित्सक के प्रति आभार जताया|
बताया जाता है कि पड़ोस के सुल्तानपुर जिले के बिलवाई चौकी अन्तर्गत चकसाई गाँव निवासी आयुष दूबे का डलमैसियन शंकर प्रजाति का पालतू कुत्ता सर्पदंश का शिकार हो गया|जब उसकी हालत बिगड़ने लगी तो उसे डाक्टर पालीवाल के पास लाया गया|जहाँ बेहतर इलाज के बाद उसकी जान बचाकर एक नया जीवन दान दिया गया|कुत्ते की जान वापस पाकर उसके मालिक ने चिकित्सक के प्रति आभार जताया|