मेडिकल कॉलेज के डॉक्टरो एमबीबीएस छात्रों ने तीसरे दिन भी किया प्रदर्शन
ओपीडी 2 घंटे रही बंद मरीज रहे परेशान
संकल्प सवेरा, जौनपुर। सरायख्खाजा उमानाथ सिंह राज्य चिकित्सा मेडिकल कॉलेज सिद्धीकपुर परिसर मे बंगाल में हुए महिला डॉक्टर की हत्या की घटना को लेकर शनिवार को ओपीडी बंद करके प्रदर्शन किया और आरोपियों को फांसी की सजा दिए जाने की मांग की। जानकारी के अनुसार बंगाल में हुए महिला डॉक्टर के दुष्कर्म के बाद हत्या किए जाने को लेकर उमानाथ सिंह राज्य चिकित्सा महाविद्यालय मेडिकल कॉलेज सिद्धीकपुर के एमबीबीएस के छात्र छात्राओं व डॉक्टर ने ओपीडी को बंद करके प्रदर्शन करने लगे। परिसर में वह बंगाल सरकार के खिलाफ नारेबाजी करने लगे ।
इस दौरान घटना में शामिल आरोपियों को फांसी की सजा दिए जाने की मांग की और देशभर में डॉक्टरों की सुरक्षा के लिए अलग व्यवस्था बनाने की मांग की। मेडिकल कॉलेज में करीब डेढ सौ से अधिक मरीज को दवा न मिलने के कारण वापस लौटना पड़ा। ओपीडी बंद होने से मरीजों को परेशानी हुई। हालांकि अपराहन को ओपीडी शुरू हुई। लेकिन तब तक सभी मरीज लौट चुके थे। इस दौरान डॉक्टर तबस्सुम डीन, वॉइस प्रिंसिपल प्रेसिडेंट डॉ रुचिरा,
डॉ आशीष एचओडी, डॉ सच्चिदानंद एचओडी समेत काफी संख्या में मेडिकल के छात्र छात्राएं व डाक्टर मौजूद रहे।